Page Loader
अनन्या बिरला ने संगीत जगत से बनाई दूरी, अब बिजनेस पर देंगी पूरा ध्यान 
अनन्या बिरला ने संगीत जगत से बनाई दूरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyabirla)

अनन्या बिरला ने संगीत जगत से बनाई दूरी, अब बिजनेस पर देंगी पूरा ध्यान 

May 07, 2024
12:41 pm

क्या है खबर?

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी और गायिका अनन्या बिड़ला ने संगीत जगत से दूरी बनाने का फैसला किया है। अनन्या अब अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि बिजनेस और म्यूजिक दोनों को एक साथ समय देना मुश्किल होता जा रहा था। इसलिए अब वह अपनी ऊर्जा बिजनेस को आगे ले जाने में लगाएंगी। अनन्या ने अपने आधिकारिक एक्स पर लंबा-चौड़ा भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।

नोट

यह बहुत मुश्किल फैसला रहा है- अनन्या

अनन्या ने लिखा, 'दोस्तों, यह बहुत मुश्किल फैसला रहा है। मैं एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई हूं, जहां मेरे खुद के बिजनेस और संगीत को एक साथ संभालना लगभग असंभव होता जा रहा है। इसका मुझ पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, 'उम्मीद है कि एक दिन हम अपने देश के लोगों द्वारा बनाए गए अंग्रेजी संगीत की सराहना कर सकेंगे। अब समय है कि मैं अपनी सारी ऊर्जा बिजनेस की दुनिया में लगा दूं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट