BKC में होटल्स का किराया 1 लाख रूपये तक पहुंचा, अनंत-राधिका की शादी है वजह
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। संगीत समारोह के बाद अब दोनों के मेहंदी समारोह की तैयारियां जारी हैं। अनंत और राधिका की शादी हिंदू वैदिक रीति-रिवाज से मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 12 जुलाई को होगी। इस लग्जरी शादी में देश-विदेश से मेहमान शरीक होंगे, जिसके चलते BKC के बड़े होटल्स की मांग काफी बढ़ गई है।
सभी कमरे हो चुके हैं बुक
अनंत और राधिका की शादी के कारण मुंबई के BKC के 5 स्टार होटल्स में ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BKC में कुछ होटल ऐसे हैं, जहां सभी कमरे अभी से बुक हो चुके हैं। इनमें से एक होटल 14 जुलाई को प्रति रात 91,350 रुपये में एक कमरा दे रहा है, जबकि आमतौर पर इस होटल में एक रात ठहरने का किराया 13,000 रुपये होता है।
कौन-कौन मेहमान होगा शामिल?
12 जुलाई को होने वाले शादी समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स शामिल होंगे। संगीत कार्यक्रम में जस्टिन बीबर के प्रदर्शन के बाद शादी में एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे गायकों के प्रदर्शन की उम्मीद है। रिपोर्ट्स हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शादी में शामिल हो सकते हैं।