अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में धमाल मचाएंगे सलमान खान और रणवीर सिंह
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। दोनों की शादी के समारोह शुरू हो गए हैं। 'मामेरू' और 'डांडिया नाइट' के बाद अब अनंत और राधिका के संगीत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह संगीत समारोह 5 जुलाई को मुंबई में उनके आलीशान घर एंटीलिया में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और रणवीर सिंह संगीत समारोह में प्रस्तुति दे सकते हैं।
जस्टिन बीबर भी देंगे प्रस्तुति
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिर, अनंत और राधिका के संगीत समारोह में सलमान और रणवीर धमाल मचाने वाले हैं। दोनों महफिल लुटने के लिए तैयार हैं। रणवीर ने इससे पहले अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में अपनी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 'गल्लां गूड़ियां' पर डांस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका के संगीत समारोह में अंतरराष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर प्रस्तुति देने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें 83 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
14 जुलाई को होगा रिसेप्शन
राधिका और अनंत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पारंपरिक हिंदू वैदिक समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे। विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को होगा और निमंत्रण कार्ड पर इसे 'शुभ विवाह' नाम दिया गया है। समारोह के लिए ड्रेस कोड 'इंडियन ट्रेडिशनल' बताया गया है। इसके बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह होगा। अंबानी परिवार में उत्सव का समापन 'मंगल उत्सव' यानी शादी के रिसेप्शन के साथ होगा, जो 14 जुलाई को होगा।