Page Loader
अनंत अंबानी की हुईं राधिका मर्चेंट, सामने आई दुल्हन की तस्वीरें
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई शादी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@abujanisandeepkhosla)

अनंत अंबानी की हुईं राधिका मर्चेंट, सामने आई दुल्हन की तस्वीरें

Jul 12, 2024
10:52 pm

क्या है खबर?

आखिरकार वो शुभ घड़ी आ गई है, जिसका इंतजार दुनियाभर के लोगों का था। आज यानी 12 जुलाई को दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों की शादी का हर इंतजाम बेहद खास रहा। इस भव्य शादी में लजीज पकवानों से लेकर, देश-विदेश के मेहमान और शाही कपड़े तक चर्चा में रहे। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधे।

शादी

गुजराती दुल्हन बनीं राधिका

पहले साफा बांधने की रस्म निभाई गई थी। इसके बाद मिलनी की रस्म हुई। फिर अनंत-राधिका एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर हमेशा के लिए एक हो गए। शादी से राधिका की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे नजरें हटाना मुश्किल हैं।लाल रंग की लिपस्टिक ने उनके लुके में चार चांद लगाए। गुजराती दुल्हन बनीं राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह लुक संदीप खोसला और अबु जानी ने तैयार किया। राधिका के लहंगे को गुजराती स्टाइल में तैयार किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

रीति-रिवाज

वैदिक हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई शादी

अनंत-राधिका की शादी पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई। दोनों ही गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी शादी में गुजराती रस्में ही हुईं। यही वजह है कि अनंत-राधिका की शादी की शुरुआत मामेरू रस्म के जरिए हुई थी। मामेरू का अर्थ होता है मामा के घर यानी ननिहाल से होने वाली रस्म। इस रस्म के अनुसार होने वाली दुल्हन के ननिहाल से उसके लिए नए कपड़े, मिठाइयां, हाथीदांत का चूड़ा, साड़ी, सूखे मेवे और जेवर आते हैं।

मेहमान

शादी में शामिल हुए 965 अंतरराष्ट्रीय मेहमान

अनंत और राधिका की शादी में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं। बॉलीवुड में अलग ओहदा रखने वाले बच्चन परिवार से लेकर शाहरुख खान और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई सितारे इस शादी के साक्षी बने। हॉलीवुड से किम कार्दशियन से लेकर क्लो कार्दशियन, जॉन सीना और रैपर रेमा समेत कई चर्चित हस्तियों ने शादी में शिरकत की। इस समारोह में मनोरंजन से लेकर खेल और राजनीति जगत के लगभग 965 अंतराष्ट्रीय मेहमान शामिल हुए।

पकवान

शादी में शामिल हैं 2,500 से अधिक व्यंजन

खाने के मेन्यू में दुनिया के सभी व्यंजनों का समावेश इस शादी में है, जिसमें 2,500 से अधिक व्यंजनों को शामिल किया गया है। काशी के चाट भंडार को इस शादी के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा टमाटार की चाट से लेकर मद्रासी कॉफी का स्वाद भी मेहमानों को मिल रहा है। शादी का पूरा मेन्यू अनंत की मां नीता अंबानी खुद ही देख रही हैं। मेन्यू में नारियल से बने 100 से अधिक व्यंजन शामिल हैं।

जानकारी

2 दिन और चलेंगे शादी के कार्यक्रम

शादी के ये कार्यक्रम अगले 2 दिन और जारी रहेंगे। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा, जिसमें भारतीय औपचारिक ड्रेस कोड होगा। समारोह का समापन 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी शादी के रिसेप्शन के साथ होगा, जिसमें ड्रेस कोड भारतीय ठाठ है।