आनंद एल राय की अगली फिल्म में हो सकते हैं विक्की कौशल, तैयार है स्क्रिप्ट
क्या है खबर?
फिल्ममेकर आनंद एल राय छोटे शहरों की कहानियों से फिल्म जगत में अपनी खास छाप छोड़ चुके हैं।
राय की छोटे शहरों की लव स्टोरी और उनमें शामिल मिडिल क्लास के संघर्षों को दर्शकों ने अब तक खूब सराहा है।
बीते दिनों उनकी फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज हुई थी। यह फिल्म चार बहनों और एक भाई की कहानी थी।
अब आनंद अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। आनंद की इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आ सकते हैं।
योजना
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आनंद एक प्योर लव स्टोरी वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं। जब उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर विक्की कौशल से बात की तो उन्हें यह काफी पसंद आया। 2018 की फिल्म 'मनमर्जियां' के बाद से ही विक्की और आनंद में अच्छा बॉन्ड है।
आनंद फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर चुके हैं और फिलहाल इसकी कास्टिंग में व्यस्त हैं।
फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू करने की योजना है।
फिल्में
ये आनंद की लोकप्रिय फिल्में
बीते दिनों आनंद अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में थे।
इसके पहले उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' आई थी। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
आनंद और विक्की की फिल्म 'मनमर्जियां' को दर्शकों ने खूब सराहा था। इस फिल्म में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन नजर आए थे।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का निर्देशन कर चुके हैं।
आनंद की फिल्म 'रांझणा' को भी काफी पसंद किया गया था।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं विक्की
विक्की इन दिनों मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।
विक्की शशांक खैतान की 'गोविंदा नाम मेरा' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।
वह 'इम्मोर्टल अस्वत्थामा' में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
विक्की पिछली बार 'सरदार उधम सिंह' में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।
चर्चा में
नए घर को लेकर चर्चा में थे आनंद
आनंद बीते दिनों अपने नए घर के कारण चर्चा में थे। उन्होंने मुंबई में नया घर खरीदा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 40 करोड़ रुपये में एक डुप्लेक्स खरीदा है।
अपने नए घर को लेकर आनंद बेहद उत्साहित हैं। इस घर का इस्तेमाल वह अपनी मीटिंग और अन्य कामों के लिए कर सकते हैं।
यह घर कृति सैनन के फ्लैट के पास में है। बता दें कृति अमिताभ बच्चन के एक फ्लैट में किराए से रहती हैं।