
अभिनत्री ने फाइनेंसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
क्या है खबर?
एक अभिनेत्री ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक फाइनेंसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित अभिनेत्री की शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देने के बहाने से उससे छेड़छाड़ की, वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी की और गालियां दी।
इतना ही नहीं, आरोपी ने शिकायतकर्ता अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
मामला
जांच में जुटी पुलिस
अभिनेत्री की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच में जुट गई है।
इस खबर की पुष्टि ANI की ओर से की गई है। हालांकि, अभी तक अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
मुंबई पुलिस ने कहा, "मुंबई के जुहू थाने में एक एक्ट्रेस ने फानेंसर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। आगे की जांच चल रही है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
An actress filed a molestation case against a financier at Juhu PS in Mumbai. The actress in her complaint stated that the accused molested her on the pretext of giving her money for a video recording, when she opposed it, the accused abused her & also threatened to kill her.…
— ANI (@ANI) April 14, 2023