Page Loader
आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' अब OTT पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देखें
'एन एक्शन हीरो' अब OTT पर देगी दस्तक (फोटो: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' अब OTT पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देखें

Jan 26, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। आलम यह रहा कि 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 11.3 करोड़ रुपये कमाए। अब 'एन एक्शन हीरो' अपने OTT रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने गुरुवार को ऐलान किया कि अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित 'एन एक्शन हीरो' शुक्रवार (27 जनवरी) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

एन एक्शन हीरो

फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं

नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एन एक्शन हीरो और एक विलेन टकराने वाले हैं। 27 जनवरी से केवल नेटफ्लिक्स पर।' फिल्म में आयुष्मान के अलावा जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक ऐसे सुपरस्टार की है, जिसकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है और फिल्म के सेट पर गलती से हरियाणा के एक पॉलिटिकल नेता के भाई की मृत्यु हो जाती है।