Page Loader
शादी से पहले मां बनने जा रहीं एमी जैक्सन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

शादी से पहले मां बनने जा रहीं एमी जैक्सन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Apr 01, 2019
12:11 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री एमी जैक्नस ने साल की शुरुआत में अपनी सगाई की खबरें शेयर कर एकाएक सबकों चौंका दिया था। अब एमी ने फैन्स को हैरान कर देने वाली बड़ी खबर दी है। एमी, मां बनने वाली हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। अपने पोस्ट में एमी ने एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में एमी का बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है।

सोशल मीडिया

एमी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

एमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इस खबर को अपने घर की छत पर खड़े होकर चिल्लाना चाहती थी और इसका मौका मुझे मदर्स डे पर मिला। आज के बेहतर दिन से इस खबर को बताने का मौका भी नहीं हो सकता।' आगे एमी ने लिखा, 'मैं अभी से इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।'

जानकारी

31 मार्च को इंग्लैंड मे मनाया जाता है मदर्स डे

एमी ने एक और पोस्ट किया, इस पोस्ट में वह अपनी मां के साथ नज़र आ रही हैं। एमी पोस्ट के जरिए अपनी मां को मदर्स डे की बधाई दे रही हैं। बता दें 31 मार्च को इंग्लैंड में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अपनी मां के साथ एमी जैक्शन

रिंग

जनवरी में की थी सगाई की खबर साझा

इससे पहले जनवरी में एमी ने इंस्टाग्राम पर ही अपनी सगाई की खबर साझा की थी। एमी ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ एक तस्‍वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर में जॉर्ज उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे थे। एमी फोटो में अपनी रिंग को फ्लॉन्ट कर रही थीं। कैप्शन में एमी ने लिखा था, '1 जनवरी 2019, हमारी ज़िन्दगी के नए एडवेंचर की शुरुआत! 'I Love You', मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए शुक्रिया।'

रिश्ता

अगले साल जॉर्ज-एमी करेंगे शादी

बता दें जॉर्ज-एमी का ये पहला बच्चा है। दोनों अगले साल शादी करने का प्लान बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि शादी का समारोह ग्रीस में रखा जाएगा। एमी और जॉर्ज की पहली मुलाकात 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी। उसी दौरान से ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है। जॉर्ज, रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं। जॉर्ज और उनकी फैमिल हिल्टन, पार्क प्लाजा, डबल ट्री जैसे होटल्स की मालिक हैं।

फिल्म

'2.0' में रजनीकांत के साथ आईं थीं नज़र

एमी की आखिरी फिल्म '2.0' रिलीज हुई थी और इसमें वो एक्टर रजनीकांत के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया और साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई। एमी सबसे पहले तमिल फिल्म 'मद्रासापत्तिनम' में नज़र आईं थीं। एमी ने साल 2012 में 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। इस फिल्म में एमी के अपोजिट प्रतीक बब्बर नज़र आये थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'2.0' के पोस्टर में एमी