'इश्क विश्क' के सीक्वल में अपने किरदार में इस अभिनेत्री को देखना चाहती हैं अमृता राव
इस समय बॉलीवुड में बायोपिक, रीमेक और सीक्वल फिल्मों का सिलसिला है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आईं थीं कि 'इश्क विश्क' का सीक्वल बनने जा रहा है। इसी फिल्म से शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म हिट साबित हुई थी। शाहिद के अपोजिट फिल्म में अमृता राव थीं। हाल ही में इसके सीक्वल को लेकर अमृता से बात की गईं तो उन्होंने शाहिद के बजाय ईशान खट्टर के साथ इसके सीक्वल में काम करने की इच्छा जताई।
ईशान के साथ काम करना चाहती हैं अमृता
अमृता ने एक इवेंट में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह 'इश्क विश्क 2' में शाहिद की बजाय उनके भाई ईशान के साथ काम करना चाहेंगी। अमृता ने मजाकिया अंदाज में कहा, "जिस तरह मैं अभी दिखती हूं ऐसे में मुझे ईशान के अपोजिट कास्ट किया जाना चाहिए।" मालूम हो कि साल 2003 में आई 'इश्क विश्क' में अमृता, पायल के किरदार में थीं। फिल्म में शाहिद और अमृता की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था।
पायल के किरदार के लिए सारा होंगी परफेक्ट- अमृता
वहीं, इस दौरान जब अमृता से पूछा गया कि इसके सीक्वल में पायल के किरदार में कौन फिट बैठेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसके लिए सारा अली खान एकदम फिट रहेंगी। अमृता को इसके लिए सारा, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया में से एक को चुनना था। मालूम हो कि 'इश्क विश्क' में शहनाज ट्रेजरी भी नजर आईँ थीं। अमृता के मुताबिक, 'इश्क विश्क' के सीक्वल में शहनाज के रोल के लिए तारा परफेक्ट होंगी।
केन घोष ने डायरेक्ट की थी 'इश्क विश्क'
'इश्क विश्क' की बात करें तो इस फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को रमेश तुरानी ने प्रोड्यूस किया था।इसमें शाहिद, अमृता और शहनाज लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म एक लव स्टोरी थी।
'कबीर सिंह' में शाहिद की जमकर हो रही प्रशंसा
शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इसमें उनके अभिनय को जमकर सराहा जा रहा है। 'कबीर सिंह' साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। वहीं, अमृता की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'ठाकरे' में नजर आईं थीं। इसमें बालासाहेब ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दिकी थे।
कौन होगा 'इश्क विश्क' के सीक्वल में!
इन सबके बीच यह भी सबसे अहम बात होगी कि 'इश्क विश्क' के सीक्वल में लीड रोल्स के लिए किसे फाइनल किया जाता है।वैसे, अमृता ने सारा-ईशान को साथ देखने का अच्छा आइडिया है। दोनों ही टैलेंडेट आर्टिस्ट को साथ देखना दिलचस्प होगा।
इन फिल्मों का भी बनने जा रहा सीक्वल
साल 1990 में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की 'दिल' का भी सीक्वल बनने जा रहा है। 'दिल' के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कंफर्म किया था कि फिल्म का सीक्वल बनाया जाने वाला है। फिल्म के सीक्वल का नाम भी 'दिल' ही रखा जाएगा और इसकी स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई है। इसके अलावा 'लव आजकल' का सीक्वल बन रहा है। इसके अलावा 'कुली नंबर 1' का भी सीक्वल भी बन रहा है। इसमें सारा और वरुण धवन दिखाई देंगे।