अमृता राव और आरजे अनमोल बने लेखक, पहली किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' का किया ऐलान
पिछले कुछ सालों में करण जौहर, सोहा अली खान, करीना कपूर खान, नीना गुप्ता और प्रियंका चोपड़ा सहित कई कलाकार लेखक बन गए हैं। अब इस सूची में 'विवाह' अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल भी शामिल हो गए हैं। दोनों ने अपनी पहली किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' की घोषणा की है। अमृता ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'हमारी किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' जल्द आएगी। हम सह-लेखक बन रहे हैं।'
अमृता और अनमोल ने 2014 में की थी शादी
अमृता और अनमोल साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों ने साल 2020 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। अनमोल एक जाने-माने रेडियो जॉकी हैं। उनका 'RJ अनमोल शो' बेहद लोकप्रिय है। वहीं अमृता ने साल 2002 में आई फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था। पिछली बार उनको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 2019 में फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था।