पौलेंड के एक चौक को दिया गया अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय का नाम
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। दरअसल, पौलेंड ने फैसला लिया है कि वह अपने शहर व्रोकला के एक चौक को अमिताभ के पिता और मशहूर दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन का नाम देंगे। पूरे बच्चन परिवार में इस सम्मान को लेकर बेहद खुशी का माहौल है। वहीं, अब इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें एक हाथ में बोर्ड दिख रहा है, इस पर स्कवायर हरिवंश राय बच्चन और नीचे व्रोकला लिखा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पौलेंड के सिटी काउंसिल ने व्रोकला के एक चौक को मेरे पिता का नाम देने का फैसला किया है। दशहरे के मौके पर इससे बड़ा आशीर्वाद कुछ हो ही नहीं सकता। परिवार के लिए गर्व का पल है। व्रोकला में भारत के लिए गर्व का पल है। जय हिंद।'
देखिए अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अभिषेक ने पिता का ट्वीट किया कोट
अभिषेक बच्चन ने पिता के ट्विटर पोस्ट को कोट किया है। जिसमें महानायक ने रामचरित्र मानस क एक चौपाई के साथ इस सम्मान की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदय राखि कोसलपुर राजा॥ जिसका अर्थ है- अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए।' जबकि सुनील शेट्टी, शमिता शेट्टी और रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने उनकी पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स किए हैं।
देखिए ट्वीटर पोस्ट
पहले भी हरिवंश राय के प्रति प्यार जाहिर कर चुका है पौलेंड
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब पौलेंड में हरिवंश राय बच्चन को कोई सम्मान दिया जा रहा है। बल्कि, कई बार पौलेंड उनके प्रति अपने प्यार को अलग-अलग तरीके से जाहिर करते आए हैं। इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर में पौलेंड के एक पुराने चर्चे में उनके लिए प्रार्थना भी रखी गई थी। जबकि इसी साल जुलाई में पौलेंड के ही एक कॉलेज स्टूडेंट ने हरिवंश राय बच्चन की 'मधुशाला' का गायन भी किया था।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
वहीं, अमिताभ बच्चन की बात करें तो इस समय वह अपने कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं। जल्द ही उन्हें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह 'झुंड', 'चेहरा' और 'तेरा यार हूं मैं' भी दिखाई देने वाले हैं।