अमिताभ ने शेयर किया 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का पहला प्रोमो
क्या है खबर?
टीवी की दुनिया में रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हैं। क्विज पर आधारित इस शो को मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं।
हर एक साल फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में 'KBC 13' का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था।
अब अमतिाभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का पहला प्रोमो क्लिप शेयर कर दिया है।
इस शो को नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर किया प्रोमो क्लिप
यह क्लिप 'KBC 13' के लिए बनाई गई तीन पार्ट वाली शार्ट फिल्म के पहले पार्ट से ली गई है। अमिताभ ने ट्विटर हैंडल पर इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'वापस आ रहे हैं 'KBC' पर।'
यह क्लिप एक ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां छात्रों के पास स्कूल की इमारत नहीं है।
क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे गांव के लोग स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए फंड इकट्ठा करने के बारे में सोचते हैं।
जानकारी
'KBC 13' का प्रोमो है मेजेदार
'KBC 13' का प्रोमो मेजेदार है। इसमें दिखाया गया है कि गांव के लोग इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि क्यों न फंड जमा करने के लिए 'KBC 13' में किस्मत आजमाई जाए।
गांव के सभी लोग अपने प्रयास में लग जाते हैं।
प्रोमो की शुरुआत में कहा जाता है, "सालभर हो गया मुखिया जी, स्कूल की बिल्डिंग गिरे।"
इसपर मुखिया जी कहते हैं, "कहां से लाएं 25 लाख रुपये। प्रशासन ने तो अपने हाथ खड़े कर दिए।"
सूचना
गांव के सभी लोग करवाते हैं रजिस्ट्रेशन
प्रोमो में कुछ लोग कहते दिखे हैं कि बैंक लूट ली जाए। कुछ लोग कहते हैं कि सोशल मीडिया पर पैसा जमा करने के लिए अभियान चलाना चाहिए।
इसी विमर्श के बीच 'KBC' में भाग लेने का विचार सामने आता है। इसके बाद गांव के लोग इस क्विज शो के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।
अंतत: पूरे गांव में एक व्यक्ति के अलावा किसी को अगले राउंड में नहीं चुना जाता है। वह भाग्यशाली व्यक्ति गांव का नाई होता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अमिताभ का ट्विटर पोस्ट
T 3972 - वापस आ रहे हैं .. KBC पे ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 19, 2021
Wapas aa rahe hain ... KBC pe ..#StayTunedForPart2 #ComingSoon #KBC13 @SonyTV pic.twitter.com/irFZUdoiE3
जानकारी
जल्द जारी होगा शो का दूसरा प्रोमो
शो का दूसरा प्रोमो क्लिप आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है। दिलचस्प बात है कि इस प्रोमो क्लिप को मध्य प्रदेश के एक गांव बेरछा में पांच दिनों में शूट किया गया था।
इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी भाग लिया था। खबर है कि 'KBC 13' को बायो बबल बनाकर शूट किया जाएगा।
इसकी शूटिंग के दौरान कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। पिछले साल भी कोरोना के कारण पूरी सावधानी बरती गई थी।
सूचना
साल 2000 में लॉन्च हुआ था 'KBC'
'KBC' दर्शकों को पसंदीदा गेम शो रहा है। हर साल शो का इंतजार लाखों लोग करते हैं और इसका हिस्सा बन अपनी किस्मत आजमाते हैं। शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था।
शो का तीसरा सीजन मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 11 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं।
यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है। अगस्त में इस शो का प्रसारण शुरू हो सकता है।