अमिताभ ने कृति सैनन को 10 लाख रुपये प्रतिमाह किराए पर दिया अपना घर
अमिताभ बच्चन केवल अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में नहीं रहते हैं। वह हाइप्रोफाइल लाइफस्टाइल और रियल एस्टेट में पूजी निवेश करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल में अमिताभ ने मुंबई के अंधेरी में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि उन्होंने इस अपार्टमेंट को बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन को किराए पर दे दिया है। कृति इस घर के लिए अमिताभ को प्रतिमाह 10 लाख रुपये किराया देंगी।
कृति ने दो साल के लिए लीज पर लिया घर
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट कृति को 10 लाख रुपये प्रतिमाह के किराए पर दिया है। खबरों की मानें तो कृति ने दो साल के लिए यह फ्लैट किराए पर लिया है। इसके लिए उन्होंने 60 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में भी जमा किए हैं। यह अपार्टमेंट मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग के 27वें और 28वें मंजिल पर स्थित है।
12 नवंबर को पूरा हुआ किराए का एग्रीमेंट
इस अपार्टमेंट में चार कारों के लिए पार्किंग स्पेस उपलब्ध है। कृति के किराए का एग्रीमेंट 12 नवंबर को हुआ है। कृति ने इस घर के लिए 16 अक्टूबर, 2021 से लेकर 15 अक्टूबर, 2023 तक के लिए एग्रीमेंट किया है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने इस साल अप्रैल में 31 करोड़ रुपये में इस शानदार अपार्टमेंट को खरीदा था।
अमिताभ ने हाल में SBI को किराए पर दी थी प्रॉपर्टी
हाल में अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने मुंबई में अपने दो बंगलों के ग्राउंड फ्लोर को SBI को लीज पर दिया था। इसके लिए उन्हें SBI की तरफ से 19 लाख रुपये का भुगतान प्रत्येक महीना किया जाएगा। उन्होंने 15 साल के लिए अपनी प्रॉपर्टी लीज पर दी थी। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर दिया था। ये दोनों प्रॉपर्टी अमिताभ के वर्तमान निवास स्थान जलसा के करीब स्थित हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ और कृति
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें 'आदिपुरुष', 'भेडिया' और 'गणपत' जैसी बड़ी फिल्मों में भी देखा जाएगा।