
शॉर्ट फिल्म के लिए अमिताभ, रणबीर और रजनीकांत समेत कई सितारे आए साथ, दिया खास संदेश
क्या है खबर?
कोरोना वायरस तेजी से देशभर में पैर पसार रहा है। इसे रोकने के लिए किए लॉकडाउन ने सभी को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है।
फिल्म इंडस्ट्री भी थम सी गई है। हालांकि, सितारे सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ जुड़े हुए हैं और सभी से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।
अब कई बड़ी हस्तियों ने लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म तैयार की है। इसका नाम 'फैमिली' रखा गया है।
संदेश
फिल्म के जरिए दिया गया ये संदेश
इस फिल्म के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। सभी सितारे केवल यही बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप घर में रहें और हाइजिन का ध्यान रखें।
खबरों की माने तो इस शॉर्ट फिल्म को बनाने का विचार प्रसून पांडे को आया था। इसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका समर्थन किया।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जागरुक करने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी करेगी।
स्टार कास्ट
फिल्म में नजर आए ये बड़े सितारे
प्रसून पांडे के निर्देशन में बनी इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, चिरंजीवी, ममूटी, मोहनलाल, प्रोसेनजीत चटर्जी, सोनाली कुलकर्णी, शिवा राजकुमार जैसी कई बड़ी हस्तियां एक साथ पर्दे पर नजर आ रही हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म को सभी सितारों ने घरों में रहकर शूट किया है।
फिल्म के अंत में अमिताभ ने बताया कि कोई भी स्टार अपने घर से बाहर नहीं निकला है।
स्टोरी
ऐसी है शॉर्ट फिल्म की कहानी
इस फिल्म की शुरुआत होती है महानायक अमिताभ बच्चन से, जिनका काला चश्मा कहीं खो गया है और मिल ही नहीं रहा।
अपनी मदद के लिए वह किसी को आवाज देते हैं इसके बाद दिलजीत दोसांझ उनकी मदद करने आगे आते हैं।
वह इस काम के लिए रणबीर कपूर को भी नींद से जगाते हैं और उनसे बिग बी का चश्मा ढूंढने के लिए कहते हैं।
इसके बाद अमिताभ बच्चन के काले चश्मे की तलाश शुरु होती है।
जानकारी
एक साथ सभी चैनलों पर किया गया प्रस्तुत
इस शॉर्ट फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के सभी चैनलों पर सोमवार को रात 9 बजे एक साथ टेलिकास्ट किया गया था। इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स और कल्याण ज्वैलर्स ने साथ मिलकर किया है।
सॉन्ग
ये गाना भी हो चुका है लॉकडाउन में तैयार
लॉकडाउन की इस घड़ी में लोगों में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए हाल ही में एक गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' रिलीज किया गया है।
इसमें अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।
इस गाने के जरिए देशवासियों को ट्रिब्यूट दिया है।
साथ ही अक्षय ने यह भी बताया कि इस गाने से उन सभी को जो भी कमाई होगी वह केंद्र और राज्य सरकार के समर्थन में इस्तेमाल की जाएगी।
फिल्में
कोरोना पर बनने जा रही हैं फिल्में
इस गाने और शॉर्ट फिल्म के अलावा जल्द ही कोरोना वायरस के विषय पर फिल्म भी बनने जा रही है।
कई बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक फिल्मों के नामों का रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं।
जैसे ही हालात सामान्य होंगे 'कोरोना प्यार है' और 'डेडली कोरोना' के नाम से बनने वाली फिल्मों की शूटिंग शुरु होगी।
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के नए निर्देशक प्रशांत वर्मा भी कोरोना वायरस के विषय पर फिल्म बनाने वाले हैं।