अमिताभ बच्चन का खुलासा, लंबे पैर होने के कारण भारतीय वायुसेना ने किया था आवेदन अस्वीकार
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी फिल्म 'गणपत' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इसी बीच अभिनेता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में खुलासा किया कि वह फिल्मी दुनिया में आने से पहले भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। दरअसल, अभिनेता की लंबाई उनके वायुसेना में जाने के सपने के बीच रोड़ा बन गई और उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया।
प्रतियोगी से बात करते हुए याद आया अपना सपना
अमिताभ अक्सर प्रतियोगियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने संचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार से पूछा कि क्या वह हमेशा से ही अकाउंटेंट बनना चाहते थे? इस पर जितेंद्र ने बताया कि वह वास्तव में भारतीय वायुसेना में जाना चाहते थे, जिसे सुनकर अमिताभ को भी अपना सपना याद आ जाता है। इसके बाद अभिनेता बताते हैं कि क्यों वह वायुसेना में नहीं जा पाए थे।
पैर लंबे होने की बात कहकर अमिताभ को बताया था अयोग्य
अमिताभ स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नहीं जानते थे कि उन्हें आगे क्या करना है। अभिनेता के दिल्ली में घर के पास एक आर्मी के मेजर जनरल रहते थे। जनरल एक बार अभिनेता के घर आए और उनके पिता से उन्हें आर्मी में भेजने की बात कही। अमिताभ वायुसेना में जाने का मन बना चुके थे, लेकिन जब वह इंटरव्यू के लिए गए तो उन्हें यह कहकर अयोग्य बता दिया गया कि उनके पैर बहुत लंबे हैं।
लंबाई और आवाज की वजह से अभिनेता को नहीं मिलती थीं फिल्में
अमिताभ ने जब बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की तो उन्हें यहां भी अपनी लंबाई की वजह से परेशानी हुई। साथ ही उनकी आवाज को लेकर भी सवाल उठाए जाते थे। ऐसे में उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया जाता था। 1969 में 'सात हिन्दुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद 1973 तक उन्होंने 12 फ्लॉप फिल्में दीं। इसके बाद 1973 में ही आई फिल्म 'जंजीर' से उनकी किस्मत बदली और वह अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ का वायुसेना में जाने का सपना सच नहीं हुआ, लेकिन इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो भारतीय सेना में थे। इसमें गीतकार आनंद बक्शी, शकुनी मामा बन पहचान बनाने वाले गुफी पेंटल और फिल्म 'छिछोरे' में नजर आए रुद्राशीष मजूमदार शामिल हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
अमिताभ अब जल्द ही 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे, जिसकी रिलीज तारीख में कई बार बदलाव हो चुका है। अब यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा अभिनेता दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं। 'द उमेश क्रॉनिकल्स', 'सेक्शन 84', 'बटरफ्लाई' और 'थलाइवर 170' जैसी फिल्में भी उनके खाते से जुड़ी हैं।