
'हाउसफुल 5': नाना पाटेकर नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन थे निर्माताओं की पहली पसंद; क्यों ठुकराया प्रस्ताव?
क्या है खबर?
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 5' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन समेत 19 सितारों की फौज नजर आ रही है। नाना पाटेकर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का किरदार अदा किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस भूमिका के लिए पाटेकर निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे।
रिपोर्ट
... तो इसलिए अमिताभ ने नहीं की ये फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए पाटेकर फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पहली पसंद नहीं थे। पाटेकर से पहले उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। बाद में यह फिल्म बिग बी की झोली में गिरी। दरअसल, अमिताभ ने फिल्म का प्रस्ताव ठुकराते हुए साजिद को बताया कि वे अब 82 साल के हो गए हैं और वह चुनिंदा भूमिकाएं निभाना चाहते हैं।
हाउसफुल 5
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'हाउसफुल 5' में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने अब तक 101 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, जबकि फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते 6 जून को रिलीज हुई थी।