अमिताभ बच्चन पहुंचे अयोध्या राम मंदिर, किए रामलला के दर्शन
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन 9 फरवरी को श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए।
भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच गेट नंबर 11 से उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और रामलला की पूजा अर्चना की।
अमिताभ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें मंदिर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
अमिताभ 22 जनवरी को हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में भी अयोध्या पहुंचे थे। यह अयोध्या का उनका दूसरा दौरा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
VIDEO | Actor Amitabh Bachchan (@SrBachchan) visits Ayodhya's Ram Mandir to offer prayers.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Q3V3uI6m7k
अमिताभ
ये हैं अमिताभ की आगामी फिल्में
अमिताभ को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के साथ फिल्म 'गणपत' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
पिछले कुछ समय से अमिताभ अपनी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की शूटिंग में व्यस्त हं।
इसमें वह दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा अमिताभ कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' में नजर आएंगे।