LOADING...
अमिताभ बच्चन की होगी सर्जरी, ब्लॉग पर दी सूचना

अमिताभ बच्चन की होगी सर्जरी, ब्लॉग पर दी सूचना

लेखन अंजली
Feb 28, 2021
01:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं है और जल्द ही उनकी कोई सर्जरी हो सकती है। इस बात का खुलासा अमिताभ के एक सोशल मीडिया ब्लॉग से हुआ है जिसमें उन्होंने लिखा है, "मेडिकल कंडिशन... सर्जरी.. मैं लिख नहीं सकता।" बिग बी का ये ब्लॉग देखने के बाद फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

जानकारी

किस चीज के लिए होगी सर्जरी, अभी जानकारी नहीं

बिग बी को क्या हुआ है और वह अपने ब्लॉग के जरिए किस चीज की सर्जरी की ओर इशारा कर रहे हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। वैसे अपने ब्लॉग के अलावा बिग बी ने 10 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कई सारे प्रश्न चिन्ह बनाए थे। अब उनका इस अंदाज में लिखना भी फैंस की बेचैनी को बढ़ा रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अमिताभ के इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने कर दिया था फैंस को चिंतिंत

कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित हुए थे अमिताभ बच्चन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनी टीवी के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग से पहले बिग बी और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और कोरोना वायरस से ठीक होने में उन्हें लगभग महीना भर लगा। दरअसल, पिछले साल जुलाई में कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हुए थे।

जानकारी

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है अमिताभ

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बिग बी को जल्द ही अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है। इसके बाद वह 'झुंड', 'चेहरा' और 'तेरा यार हूं मैं' नामक फिल्मों भी दिखाई देने वाले हैं।

पुराना किस्सा

फिल्म 'कुली' के दौरान काफी घायल हो गए थे अमिताभ

बता दें कि अमिताभ फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जानलेवा रूप से घायल हो गए थे। दरअसल, फिल्म में अभिनेता पुनीत इस्सर को बिग बी को एक नकली हिट इस तरह से मारना था कि वह बगल में रखी लोहे की टेबल पर गिर जाएं। दुर्भाग्य से शॉट मिस हो गया और टेबल का किनारा बिग बी के पेट के निचले हिस्से में जा लगा, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था।