अमिताभ बच्चन अभिनीत सूरज बड़जात्या की फिल्म का नाम होगा 'ऊंचाई'
मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की आगमी फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शामिल होने की खबरें काफी समय से चर्चा में रही थीं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का शीर्षक निर्धारित कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज की इस फिल्म का नाम 'ऊंचाई' रखा गया है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा अभिनेता बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
सितंबर में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का शीर्षक 'ऊंचाई' रखा गया है। इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होगी। फिल्म के शीर्षक के बारे में एक सूत्र ने कहा, "फिल्म का शीर्षक 'ऊंचाई' रखा गया है, जो ऊंचाई और वृद्धि को दर्शाता है। सूरज की फिल्म का टाइटल हमेशा अनोखा होता और हमने काफी विचार-विमर्श के बाद इस टाइटल को तय किया है।"
बुढ़ापे में दोस्ती की कहानी के इर्दगिर्द होगी फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म बुढ़ापे में दोस्ती की कहानी के इर्दगिर्द होगी। फिल्म में सूरज के व्यक्तिगत अनुभवों का समावेश भी देखने को मिल सकता है। एक सूत्र ने कहा, "यह फिल्म तीन से चार दोस्तों की कहानी होगी, जिसमें एक अनुपम शामिल होंगे। फिल्म में दोस्ती की दिल को छू लेने वाली कहानी को दिखाया जाएगा।" सूत्र ने आगे कहा कि अमिताभ, बोमन और अनुपम ने इस प्रोजेक्ट के लिए तुरंत हामी भर दी थी।
अमिताभ पहली बार सूरज की फिल्म में करेंगे काम
कई दशकों तक बॉलीवुड में काम करने के बावजूद अमिताभ ने सूरज के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है। यह अलग बात है कि ये दोनों काफी लंबे समय से फिल्म जगत में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ पहली बार सूरज के साथ काम करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सूरज ने अमिताभ को पिछले महीने फिल्म की पटकथा सुनाई थी। स्क्रिप्ट की मजबूती और सरलता अमिताभ को पसंद आई थी।
2022 में रिलीज हो सकती है फिल्म
अमिताभ की यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू की जाती है। उम्मीद है कि तय समय पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस साल 30 अप्रैल को अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' रिलीज होगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।