Page Loader
पहली बार सूरज बड़जात्या की फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं अमिताभ बच्चन

पहली बार सूरज बड़जात्या की फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं अमिताभ बच्चन

Dec 29, 2020
02:41 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्मकार सूरज बड़जात्या इंडस्ट्री की दो ऐसी हस्तियां हैं, जिनके साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। वहीं, अब खबर आई है कि ये दोनों महान हस्तियां अगली फिल्म में साथ काम करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़जात्या एक फैमिली ड्रामा फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बिग बी को अप्रोच किया है। अभिनेता को भी उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।

किरदार

परिवार के मुखिया के किरदार में दिख सकते हैं अमिताभ

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग 2021 की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है। यह पहला मौका होगा जब सूरज बड़जात्या और अमिताभ बच्चन को किसी फिल्म में को निर्देशक और अभिनेता के तौर पर काम करते हुए देखा जाएगा। फिल्म में अमिताभ परिवार के मुखिया का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म की अन्य स्टार कास्ट को लेकर कोई खबर नहीं आई है।

जानकारी

सूरज बड़जात्या के दादा के साथ काम कर चुक हैं अमिताभ

गौरतलब है कि अमिताभ ने बेशक सूरज बड़जात्या के साथ काम न किया हो, लेकिन 1973 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सौदागार' में सूरज बड़जात्या के दादा ताराचंद बड़जात्या ने प्रोड्यूसर के तौर पर महानायक के साथ काम किया था।

योजना

2021 में काफी वयस्त रहेंगे सूरज बड़जात्या

अगर योजना के अनुसार सूरज बड़जात्या के प्रोजेक्टस पर काम चला तो 2021 उनके लिए काफी व्यस्त होने वाला है। दरअसल, पहले ही खबरें आ चुकी हैं कि बड़जात्या, सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक लव स्टोरी फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपने बेटे अवनीश को भी डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल बड़जात्या सिर्फ अपने बेटे की लॉन्चिंग और अमिताभ की फिल्म पर ध्यान देना चाहते हैं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय वह क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को होस्ट करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा वह जल्द ही अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'मेडे' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। वहीं, उन्हें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़', रूमी जाफरी की 'चेहरे' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।