
अमिताभ बच्चन छोड़ रहे 'कौन बनेगा करोड़पति', क्या बहू ऐश्वर्या राय लेंगी जगह?
क्या है खबर?
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं। उनके लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शक काफी पसंद करते हैं।
पिछले दिनों खबर आई थी कि अमिताभ अब 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ रहे हैं। 82 वर्ष की आयु में वह ने अपना कार्यभार कम करने की योजना बना रहे हैं।
ताजा खबर यह है कि अमिताभ की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 'कौन बनेगा करोड़पति' की नई होस्ट हो सकती हैं।
चर्चा
शाहरुख खान के नाम पर भी चर्चा
अब आखिरकार 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए होस्ट की तलाश शुरू हो चुकी है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक विज्ञापन एजेंसी की एक अध्ययन ने 768 लोगों का एक सर्वे किया गया, जिसमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं शामिल थीं।
इस दौरान 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले होस्ट के लिए शाहरुख खान लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे। बता दें कि शाहरुख ने 2007 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे सीजन की मेजबानी की थी।
ऐश्वर्या
'कौन बनेगा करोड़पति 16' की मेजबानी कर रहे अमिताभ
इस अध्ययन में शाहरुख के बाद अगला नाम अमिताभ की बहू ऐश्वर्या का रहा। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। हालांकि, 'कौन बनेगा करोड़पति' का अगला होस्ट कौन होगा, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की मेजबानी कर रहे हैं। इस रियलिटी शो को आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।