Page Loader
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में कैमियो करेंगे अमिताभ बच्चन
'गणपत' में कैमियो करेंगे अमिताभ बच्चन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में कैमियो करेंगे अमिताभ बच्चन

Jul 07, 2022
03:41 pm

क्या है खबर?

जैकी श्रॉफ के बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता हैं। वह पिछले कुछ समय से फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे फैंस की उत्सुकता जरूर बढ़ जाएगी। कहा जा रहा है कि टाइगर की इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे।

रिपोर्ट

इस फिल्म को अपनी आवाज भी देंगे अमिताभ

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टाइगर की 'गणपत' में अमिताभ की एंट्री हो गई है। एक सूत्र ने कहा, "मिस्टर बच्चन ने 'गणपत' में टाइगर के गुरु की भूमिका निभाई है। उन्होंने मई में मुंबई में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की है। मेकर्स इस बात से खुश हैं कि उनके किरदार को कैसे फिल्माया गया है। मिस्टर बच्चन ना केवल फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपनी आवाज भी दी है।"

शूटिंग

अमिताभ ने पूरी की फिल्म की शूटिंग

खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में चली गई है। यह पहला मौका है, जब अमिताभ और टाइगर किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है। अमिताभ इससे पहले जैकी के पिता वाशु भगनानी के प्रोडक्शन की 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'बीवी नंबर 1' में काम कर चुके हैं।

रिलीज

23 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

टाइगर के साथ कृति सैनन भी इस फिल्म में नजर आएंगी। 23 दिसंबर को फिल्म क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ का भी स्पेशल अपीयरेंस होगा। टाइगर और जैकी ने 'बागी 3' में साथ काम किया है। 'गणपत' के लिए टाइगर ने बॉक्सिंग सीखी है। फिल्म में टाइगर मुंबई के एक मुक्केबाज की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

फिल्म 'गणपत' दो भागों में बनेगी। फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। यह फिल्म दर्शकों को 2090 की दुनिया का सैर कराएगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अमिताभ

अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। वह फिल्म 'गुडबाय' का हिस्सा हैं। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक में अमिताभ, दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आएगी। वह राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' और 'आंखे 2' में भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।