
11 नवंबर को आएगी राजश्री की 'ऊंचाई', अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी परिणीति चोपड़ा
क्या है खबर?
सोमवार को राजश्री प्रोडक्शन ने अपनी नई फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। जल्द ही दर्शकों को राजश्री की भव्य मल्टीस्टारर एंटरटेनर फिर से पर्दे पर देखने को मिलेगी।
प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उनकी अगली फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर नजर आएंगे। 2015 की 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद सात साल बाद बड़जात्या किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
स्टार कास्ट
एक बार फिर मल्टीस्टारर फिल्म लाएंगे बड़जात्या
'ऊंचाई' में बड़जात्या ऐसी स्टारकास्ट लेकर आए हैं, जो पहले कभी पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आई है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी, डेनी डेनजोंगपा, परिणीति चोपड़ा, सारिका ठाकुर और नीना गुप्ता जैसे सितारे नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में पूरी हो गई थी। इस फिल्म को मुंबई, नेपाल, लखनऊ, आगरा और कानपुर जैसी जगहों पर शूट किया गया है।
यह एक फैमिली ड्रामा एंटरटेनर फिल्म होगी।
घोषणा
सोशल मीडिया पर हुई घोषणा
रिलीज डेट की घोषणा करते हुए राजश्री के इंस्टाग्राम पर लिखा लिखा गया कि प्रोडक्शन हाउस के डायमंड जुबली के साल में यह फिल्म आएगी।
इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज के साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट के नामों की भी घोषणा की गई।
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि राजश्री प्रोडक्शन महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहा है।
सूरज बड़जात्या
फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बड़जात्या
बड़जात्या अपनी बड़ी फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में अकसर बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलती है।
उनकी पिछली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सोनम कपूर नजर आए थे। वह 'विवाह', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ है', 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
इन आइकॉनिक फिल्मों की बॉलीवुड में अपनी जगह है। इन फिल्मों के गाने आज भी लोगों के पारिवारिक समारोहों का अहम हिस्सा होते हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अमिताभ
हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुडबाय' की रिलीज डेट की भी घोषणा हुई थी। यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
इससे पहले अमिताभ सितंबर में आने वाली अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे।
वह दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं।