क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है अमिताभ बच्चन की डिब्बा बंद फिल्म 'शूबाइट'?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनाई जाती है, जिनमें से कुछ बीच में ही डिब्बा बंद होकर रह जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की भी है। दरअसल, कुछ साल पहले ही फिल्मकार शूजित सरकार अमिताभ को लेकर एक फिल्म बना रहे थे। जिसे उन्होंने 'शूबाइट' नाम दिया था। यह फिल्म शूटिंग के दौरान ही डिब्बा बंद होकर रह गई थी। अब कहा जा रहा है कि यह जल्द ही रिलीज हो सकती है।
अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को पूरा कर इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। खबर है कि फिल्म को पूरा करने में अमेजन ने इस पर काफी पैसा भी खर्च किया है। 'शूबाइट' के मेकर्स और अमेजन प्राइम के बीच इस फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर कई मीटिंग्स भी हो चुकी है। हालांकि, यह अमेजन प्राइम पर कब दस्तक देगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
फिल्म में दिखेगी ऐसी कहानी
बता दें कि 'शूबाइट' में एक ऐसे 60 साल के बुजुर्ग की कहानी को दिखाया जाएगा जो खुद की खोज करने के लिए निकल पड़ता है। इस फिल्म को अमिताभ की अब तक की सबसे बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्म बताया जा रहा है। महानायक खुद भी अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे। उन्होंने 2018 में अपने एक ट्वीट में इसे जल्द से जल्द रिलीज करने का निवेदन किया था।
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं शूजित सरकार और अमिताभ
गौरतलब है कि अमिताभ और शूजित सरकार के अभिनय और निर्देशन वाली 'गुलाबो सिताबो' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा ये दोनों 2015 में फिल्म 'पीकू' में भी साथ काम कर चुके हैं।
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय वह क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को होस्ट करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा वह जल्द ही अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'मेडे' पर भी काम शुरू करने वाले हैं। वहीं, उन्हें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़', रूमी जाफरी की 'चेहरे' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।