बेटे अभिषेक बच्चन की अदाकारी से खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा- तुम मेरे उत्तराधिकारी हो
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिषेक बच्चन फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली रही हैं, लेकिन अभिषेक की अदाकारी की चारों ओर तारीफ हो रही है।
अब अभिषेक के पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म के लिए अपने बेटे की पीठ थपथपाई है।
पोस्ट
अभिषेक ने लिखी ये बात
अमिताभ ने बेटे अभिषेक की तारीफ में एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने दिवंगत कवि और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित कुछ पक्तियों को लिखते हुए अभिषेक की तारीफ की है।
अमिताभ ने लिखा, 'ये शब्द जादुई हैं, मेरा प्यार, आशीर्वाद और भी बहुत कुछ। मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !! अभिषेक मेरे बेटे; मेरे उत्तराधिकारी।'
अभिषेक का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
magical is the IN word .. my love blessings and more ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 21, 2024
मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !!
Abhishek मेरे बेटे ;; मेरे उत्तराधिकारी ;; ❤️ https://t.co/ZvvPiFbxWz