
ऐश्वर्या पर भद्दी टिप्पणी करने के बाद अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी, अमिताभ का पोस्ट वायरल
क्या है खबर?
ऐश्वर्या राय पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को आपत्तिजनक कमेंट करना काफी भारी पड़ा।
उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या से माफी मांगी और कहा, "मेरी जुबान फिसल गई। मुंह से ऐश्वर्या जी का नाम निकल गया। मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं कुछ और कहना चाहता था, लेकिन मुंह से निकल गया।"
अब इस पूरे मामले पर ऐश्वर्या के ससुर-अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पोस्ट
अमिताभ ने कही ये बात
अमिताभ ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'इसका अर्थ छपे हुए कागज पर लिखित शब्दों से कहीं ज्यादा है।'
हालांकि, इस ट्वीट में ना तो बिग बी ने रज्जाक का नाम लिखा और ना ही उन्हें टैग किया, लेकिन यूजर्स का मानना है कि उनका ये ट्वीट रज्जाक के लिए ही है।
बता दें, अभी तक इस मामले पर ऐश्वर्या का कोई बयान सामने नहीं आया है।
मामला
क्या कहा था रज्जाक ने?
अब्दुल ने वर्ल्ड कप-2023 में पाकिस्तान की टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी।
इस टिप्पणी में ऐश्वर्या का नाम लेते हुए उन्होंने कहा था कि अगर आप सोचते हैं कि ऐश्वर्या से शादी करने से अच्छे और नेक बच्चे पैदा होंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे।
क्रिकेटर के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और उन्हें ऐश्वर्या के प्रशंसकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
T 4830 - 🙏🚩 .. for this has more meaning than any printed word ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023
इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखित शब्दों से कहीं ज़्यादा