अमिताभ बच्चन ने शेयर की आमिर, सलमान और श्रीदेवी के साथ तस्वीर, जानें ख़ासियत
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।
अमिताभ पिछले कई दिनों से अपनी पुरानी यादों से अपने फैन्स को रूबरू करवा रहे हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें वह सलमान खान और आमिर खान के अलावा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में श्रीदेवी के साथ सलमान और आमिर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
यादें
पहली बार श्रीदेवी को अमिताभ ले गए थे कॉन्सर्ट में
अमिताभ ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि मेरा वेंबली स्टेडियम में कॉन्सर्ट था। यह कॉन्सर्ट पहली बार किसी भारतीय द्वारा किया गया था।
मैं श्रीदेवी, आमिर और सलमान को उनके पहले कॉन्सर्ट में ले गया था। यहां पर 70 हज़ार लोग आए थे।
वेंबली स्टेडियम उस समय अलग था, लेकिन इसे फिर से बनाया गया। इममें किए गए बदलाव को प्रीमियर लीग फुटबॉल में देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
फैन्स
तस्वीर में सलमान दिख रहे हैं दुबले-पतले
गौरतलब है कि अमिताभ और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को 90 के दशक में फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था।
तस्वीर में श्रीदेवी को देखकर जहां फैन्स इमोशनल हो रहे हैं। वहीं, सलमान को पुराने लुक में देखना काफी फनी है।
सलमान इस तस्वीर में दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। आमिर खान अपनी पुरानी हेयर स्टाइल में 'कयामत से कयामत' तक लुक की याद दिला रहे हैं।
स्क्रीन
श्रीदेवी-अमिताभ की जोड़ी रही हिट
आमिर के साथ अमिताभ ने पिछले साल रिलीज़ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में स्क्रीन शेयर किया था।
सलमान के साथ अमिताभ 'बाबुल', 'बागबान' में नज़र आ चुके हैं।
आपको बता दें कि, श्रीदेवी ने पिछले साल 24 फरवरी, 2018 को अंतिम सांसे ली थी और इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
बिग स्क्रीन पर अमिताभ और श्रीदेवी की जोड़ी हिट रही है।
अमिताभ और श्रीदेवी ने 'खुदा गवाह', 'आखरी रास्ता', 'इंकलाब' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
जानकारी
'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय व नागार्जुन भी दिखाई देंगे। फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।