Page Loader
कलाकारों के प्रदर्शन को खराब कहने पर अमिताभ बच्चन बोले- हम डर में जीते हैं
अमिताभ बच्चन कलाकारों के प्रदर्शन को खराब कहने वालों पर भड़के (तस्वीर: इंस्टा/@ amitabhbachchan)

कलाकारों के प्रदर्शन को खराब कहने पर अमिताभ बच्चन बोले- हम डर में जीते हैं

May 23, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। अब एक बार फिर से बिग बी ने अपने ताजा ब्लॉग के जरिए कलाकारों की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें अपने प्रशंसकों के साथ साझा की हैं। अमिताभ ने खुलासा किया कि कितनी आसानी से लोग अक्सर कलाकारों को दोष देते हैं, यहां तक कि कलाकार डर के विभिन्न पहलुओं के साथ संघर्ष करते हैं।

बयान

हम डर में जीते हैं- अमिताभ 

बिग बी ने अपने ताजा ब्लॉग में लिखा, "बाहरी लोगों के लिए रचनात्मकता के समुदाय पर दोष, गैर-प्रदर्शन, अनैतिक गुणों को रखना सबसे आसान काम है। बहुत लोग यह सोचते हैं कि कलाकारों के उनके मुताबिक होना चाहिए। दुख, वे धारणा पर जीते हैं। हम डर में जीते हैं। हमारा डर कल्पना तक सीमित नहीं है।" अमिताभ जल्द 'प्रोजेक्ट K' में दिखाई देंगे, इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं।