
KBC में प्रतिभागियों के संघर्षों से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं- अमिताभ बच्चन
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का चौदहवां सीजन लेकर छोटे पर्दे पर जल्द आने वाले हैं। शो के नए सीजन को लेकर दर्शक तो उत्साहित हैं ही, खुद बिग बी भी काफी खुश हैं।
इसका पिछला सीजन कोरोना की पाबंदियों के बीच शूट हुआ था। इस बार इन पाबंदियों के हट जाने से अमिताभ शूटिंग करते हुए काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमिताभ ने शो को लेकर अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं।
महामारी
माहामारी से आजादी पर खुश हैं अमिताभ
अमिताभ ने बताया कि कोरोना की पाबंदियों के बीच शूट करने में वह लोगों से हाथ मिलाना, गले लगाना और महिला प्रतिभागियों को कुर्सी पर बैठने में मदद करने को मिस कर रहे थे। उन्हें खुशी है कि इस बार शूटिंग बिना पाबंदियों के हो रही है।
बता दें कि पिछले सीजन के लिए कोरोना के कारण KBC का सेट अमिताभ के घर पर ही बनाया गया था। सेट पर कोविड जांच के साथ सीमित लोगों की ही एंट्री थी।
बयान
लोगों के संघर्षों से खुद को जोड़ते हैं अमिताभ
नया सीजन शुरू होने पर अमिताभ ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें कोई नौकरी मिल गई हो।
उन्होंने कहा, "मैं शो के हर प्रतिभागी से एक संबंध महसूस करता हूं। लोगों को लग सकता है कि मैं यह बस कह रहा हूं, लेकिन आपको पता है जब मैं मुंबई आया था तो मेरी शुरुआत आसान नहीं थी। शो में जब भी कोई अपने संघर्षों के बारे में बात करता है, मैं उससे जुड़ा हुआ महसूस करता हूं।"
बुजुर्ग दर्शक
बुजुर्गों द्वारा शो पसंद किए जाने से खुश हैं महानायक
अमिताभ अब तक KBC के 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं। इसके साथ ही वह कई फिल्में भी शूट कर रहे हैं। बढ़ती उम्र में भी वह पूरी गर्मजोशी से काम में व्यस्त हैं।
अमिताभ को खुशी है कि बुजुर्ग लोग इस शो को पसंद करते हैं। जो लोग कहीं आना-जाना नहीं पसंद करते, वे आराम से घर बैठकर सवालों के जवाब देते हैं और शो का आनंद लेते हैं। अमिताभ के अनुसार यह शो की सबसे बड़ी अच्छाई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'KBC 14' 14 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बार जैकपॉट प्रश्न 7.5 करोड़ रुपये का होगा। पिछले सीजन में यह राशि 7 करोड़ रुपये की थी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी
अमिताभ की फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
अमिताभ राजश्री की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगे। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।
इससे पहले अमिताभ सितंबर में आने वाली अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे।
वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म K-प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं।