Page Loader
'KBC 14' में बोले अमिताभ बच्चन- लंबा होने की वजह से स्कूल में मार खाता था
अमिताभ बच्चन ने लंबाई के कारण खाई पिटाई, खुद शेयर किया किस्सा

'KBC 14' में बोले अमिताभ बच्चन- लंबा होने की वजह से स्कूल में मार खाता था

Dec 23, 2022
11:56 am

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'KBC 14' में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने जीवन से जुड़ी कहानी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने शो के हालिया एपिसोड में खुद से जुड़ा वाकया बताया है। उन्होंने कहा है कि लंबा होने की वजह से उन्हें स्कूल में मार खानी पड़ती थी। शो की प्रतिभागी काश्वी शर्मा की रिपोर्ट कार्ड देखकर अमिताभ को पता चला कि उन्हें अपनी छोटी हाइट से परेशानी है। इसके बाद उन्होंने अपनी लंबाई से जुड़ा किस्सा बताया।

बयान

मुझे सीनियर्स की सूची में डाल दिया जाता था- अमिताभ

अमिताभ ने कहा, "हमारे स्कूल में बॉक्सिंग जरूरी थी। अपनी लंबाई की वजह से मुझे सीनियर्स की सूची में डाल दिया जाता था। बहुत मार खाता था क्योंकि मैं स्कूल में लंबा था।" अमिताभ की इस प्रतिक्रिया के बाद शो में मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस शो का प्रसारण 7 अगस्त को सोनी टीवी पर शुरू हुआ था। इस महीने के अंत में शो का सफर खत्म हो जाएगा। इसका फिनाले वीक 26 दिसंबर को शुरू होगा।