Page Loader
फिल्म 'ऊंचाई' से जारी हुआ अभिनेता अमिताभ बच्चन का लुक
'ऊंचाई' से जारी हुआ अमिताभ का लुक (फोटो: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchan)

फिल्म 'ऊंचाई' से जारी हुआ अभिनेता अमिताभ बच्चन का लुक

Oct 10, 2022
04:19 pm

क्या है खबर?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कल यानी 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे। 11 अक्टूबर, 1942 को प्रयागराज में उनका जन्म हुआ था। अब उनके जन्मदिन से पहले उनकी फिल्म 'ऊंचाई' से उनका लुक जारी हो गया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। राजश्री प्रोडक्शन की यह मल्टीस्टारर फिल्म 11 नवंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर 'ऊंचाई' का पोस्टर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म से अपने कैरेक्टर का नाम भी बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'राजश्री का यह एक खास प्रोजेक्ट है। 11 नवंबर, 2022 को 'ऊंचाई' में मुझसे अमित श्रीवास्तव के रूप में मिलिए। सूरज बड़जात्या की यह फिल्म जीवन और दोस्ती का जश्न मनाती है।' फिल्म का निर्देशन सूरज ने ही किया है।

लुक

पोस्टर में बर्फीले पहाड़ों के बीच दिखे अमिताभ

अमिताभ फिल्म के पोस्टर में बर्फीले पहाड़ों के बीच दिखे हैं। टोपी और चश्मे में उनका लुक काफी इंटेंस लग रहा है। फैंस हार्ट इमोजी के साथ फिल्म के पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पोस्टर में एक जगह लिखा गया है, 'दोस्ती ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी।' इस फिल्म का पहला पोस्टर फ्रेंडशिप डे पर जारी किया गया था, जिसमें अमिताभ के साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी को पहाड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए फिल्म से अमिताभ की झलक

कलाकार

'ऊंचाई' में परिणीति चोपड़ा समेत ये कलाकार आएंगे नजर

'ऊंचाई' में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो फिल्म में परिणीति को टूरिस्ट गाइड की भूमिका में देखा जाएगा। उनके अलावा डेनी डेनजोंगपा, सारिका ठाकुर और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में पूरी हो गई थी। इस फिल्म को मुंबई, नेपाल, लखनऊ, आगरा और कानपुर जैसी जगहों पर शूट किया गया है। यह एक फैमिली ड्रामा एंटरटेनर फिल्म होगी।

कहानी

कुछ ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी

एक सूत्र ने पीपिंगमून को कहा था, "यह सूरज के लिए खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि वह तीन पुराने दोस्तों के बीच की कहानी को लेकर आ रहे हैं, जो जीवन में अलग-अलग मुद्दों से निपटते हैं। यह सूरज की टिपिकल फिल्म है, जो फरहान अख्तर की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के तर्ज पर बनाई जा रही है।" अमिताभ और अन्य कलाकारों की उपस्थिति फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह पैदा करती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सूरज बड़ी फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सोनम कपूर नजर आए थे। वह 'विवाह', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ है', 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्में बना चुके हैं।