जलसा के सामने उमड़ा अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों का सैलाब, साझा की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें जलसा के सामने उमड़ा उनके प्रशंसकों का सैलाब नजर आ रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'संडे बाय द गेट्स... 1982 से, प्रत्येक रविवार को बिना असफल हुए..प्यार स्नेह और..मेरी भावना .. इन सभी के लिए शुक्रिया।' बता दें, मुंबई स्थित अमिताभ अपने निवास जलसा के बाहर रविवार को अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करने आते हैं, ऐसे में यहां बहुत भीड़ हो जाती है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ मौजूदा वक्त में फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसमें वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। अमिताभ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपत' का हिस्सा हैं। अमिताभ निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म 'घूमर' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 84' साइन की है।