
'मनमर्जियां' देख अभिषेक बच्चन की अदाकारी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चान, किया ये पोस्ट
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'मनमर्जियां' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है।
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
इस फिल्म की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और अब 'मनमर्जियां' की रिलीज के पांच साल बाद अभिषेक के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे के अभिनय की तारीफ की है।
पोस्ट
आपका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार है भय्यू- अमिताभ
अभिषेक के एक प्रशंसक ने अपने एक्स हैंडल 'मनमर्जियां' से अभिनेता का एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'रॉबी की मासूमियत उसकी ईमानदारी, वफादारी चमकती है। क्या आपने यह दिल छू लेने वाला प्रदर्शन देखा है? 'मनमर्जियां' अब जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।'
अमिताभ ने इस वीडियो को रि-शेयर करते हुए लिखा, 'आपका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार है भय्यू और क्या फिल्म है... कमाल।'
'मनमर्जियां' ने बॉक्स ऑफिस पर 40.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
your performance simply superb Bhaiyu !! ❤️ and what a film .. extraordinary !!! https://t.co/1Id6Sxp7OL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2024