Page Loader
रजनीकांत की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, 32 साल बाद आ रहे साथ
रजनीकांत की फिल्म में हुआ अमिताभ बच्चन का स्वागत

रजनीकांत की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, 32 साल बाद आ रहे साथ

Oct 03, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

'जेलर' की सफलता के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'थलाइवर170' का ऐलान किया था, जो टीजे ग्नानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित होगी। ताजा खबर यह है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 'थलाइवर170' का हिस्सा बन गए हैं। निर्माताओं ने बेहद खास अंदाज में अमिताभ का रजनीकांत की आगामी फिल्म में स्वागत किया है। फिल्म में वह खलनायक की भूमिका निभाएंगे और उनकी भिड़ंत रजनीकांत से होगी।

थलाइवर170

'हम' में साथ काम कर चुके हैं अमिताभ और रजनीकांत

लाइका प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अमिताभ की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारतीय सिनेमा के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन का 'थलाइवर170' के लिए बोर्ड पर स्वागत। टीम उनके साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए तैयार है।' 'थलाइवर170' के जरिए अमिताभ और रजनीकांत 32 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले दोनों सितारे 1991 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म 'हम' में दिखाई दिए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट