Page Loader
अमेजन एलेक्सा की आवाज बनने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन, ऐसा करने वाले पहले भारतीय अभिनेता

अमेजन एलेक्सा की आवाज बनने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन, ऐसा करने वाले पहले भारतीय अभिनेता

Sep 14, 2020
07:45 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उनका हर अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है, खासतौर पर वह जिस तरह बात करते हैं। अब वह नए रूप में अपने फैंस के साथ जुड़ने जा रहे हैं। दरअसल, अब अमिताभ की आवाज अमेजन एलेक्सा पर भी सुनाई देगी। सोमवार को अमेजन ने आधिकारिक तौर पर बिग बी के साथ किए गए इस करार का ऐलान भी कर दिया है।

भारतीय कलाकार

एलेक्सा के साथ जुड़ने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ के साथ अपने करार को लेकर कंपनी का कहना है कि बॉलीवुड की कई पीढ़ियां अमिताभ की आवाज की दीवानी हैं। ऐसे में उनकी आवाज एलेक्सा यूजर्स के लिए भी एक नया अनुभव साबित होगी। हालांकि, अमेरिकी अभिनेता सैमुअल जैक्सन सहित कई सितारों की आवाज पहले ही एलेक्सा के लिए इस्तेमाल की जा रही है। ऐसे में अमिताभ बॉलीवुड के पहले सितारे हैं जिनकी आवाज एलेक्सा में सुनाई देगी।

जानकारी

जोक्स और मौसम की जानकारी भी देंगे अमिताभ

अमिताभ की आवाज एलेक्सा पर अगले साल से सुनाई देगी। ग्राहक बिग बी की आवाज में जोक्स, शायरी, मौसम की जानकारी और प्रेरक कहानियों सहित कई बातें सुनेंगे। एलेक्सा से संवाद करने के लिए यूजर्स को कहना होगा- 'Hey Alexa, Say Hello To Amitabh Bachchan'

उत्सुकता

एलेक्सा के साथ जुड़कर उत्साहित हैं अमिताभ

अब इसे लेकर अमिताभ ने अपने एक बयान में कहा, "मुझे हमे टेक्नोलॉजी ने नए अवसरों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया है। अमेजन एलेक्सा के साथ इस पार्टनशिप को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। इस वॉयस टेक्नोलॉजी के जरिए मैं प्रभावशाली ढंग से अपने चाहने वालों से जुड़ने के लिए तैयार हूं।" बिग बी के इस अंदाज को लेकर अब उनके फैंस में भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

अप्रोच

गूगल मैप्स के लिए भी किया गया था अमिताभ को अप्रोच

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अमिताभ को गूगल ने भी अपने प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था। इसके तहत उन्हें गूगल मैप्स में अपनी आवाज देनी थी। हालांकि, बिग बी सिर्फ मुंबई के लोगों को रास्ते समझाने के लिए ही गूगल मैप में अपनी आवाज देने वाले है। कहा जा रहा हैं कि अमिताभ ने इसमें दिलचस्पी तो दिखाई, लेकिन फिलहाल उन्होंने गूगल के साथ एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए हैं।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई हैं। जल्द ही वह सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को होस्ट करते हुए दिखेंगे। इसके बाद उन्हें जल्द ही अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह इमरान हाशमी के साथ 'चेहरा' में भी नजर आने वाले हैं।