
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी का निमंत्रण पत्र आया सामने, हुआ वायरल
क्या है खबर?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन इस देश की सबसे सम्मानित जोड़ियों में से एक हैं।
दोनों ने 3 जून, 1973 को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं।
शादी के इतने साल बाद अब अमिताभ और जया की शादी का निमंत्रण पत्र सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अमिताभ-जया
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अमिताभ और जया
हाल ही में आमिर खान रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि वह अमिताभ के सबसे बड़े प्रशंसक हैं।
इसके साथ आमिर ने सबूत के तौर पर अमिताभ और जया कि शादी का कार्ड दिखाया, जो सोशल मीडिया पर अब छाया हुआ है।
बता दें कि अमिताभ और जया अब तक 'जंजीर' (1973), 'अभिमान' (1973), 'शोले' (1975), 'चुपके चुपके' (1975) और 'कभी खुशी कभी गम' (2001) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शादी की अनदेखी तस्वीरें
#jayaBachchan #AmitabhBachchan pic.twitter.com/TvzYpSfYyt
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 4, 2024