अमिताभ बच्चन को AI ने दिया उनके 55 साल के करियर का ब्यौरा, दिखाई झलक
क्या है खबर?
सदी के महानायक कहें या मेगास्टार या शहंशाह अमिताभ बच्चन की जितनी तारीफ की जाए, कम लगती है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह जितने सक्रिय रहते हैं, शायद कई युवा सितारे भी उतने सक्रिय न रहते हों।
हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करने वाले अमिताभ एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अमिताभ ने AI तकनीक से बनीं अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
पोस्ट
अमिताभ ने की यह पोस्ट
एक्स और इंस्टाग्राम पर अपनी AI तस्वीरें साझा कर अमिताभ ने लिखा, 'सिनेमा की अद्भुत दुनिया में 55 साल और AI ने मुझे इसका ब्यौरा दिया है।'
अमिताभ के इस खुलासे से प्रशंसक उत्साहित हो उठे। एक फैन ने लिखा, 'आपके पास अद्भुत कौशल है सर।'
दूसरे ने लिखा, 'आपको सलाम और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं आपको और आपकी फिल्में देख रहा हूं। आप सचमुच हमारे लिए प्रेरणा हैं। आपके लिए प्यार और सम्मान सर।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
T 4924 - 55 years in the wondrous world of Cinema .. and AI , gives me its interpretation ❤️ ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2024
a presentation by Ef B .. self made 🙏 pic.twitter.com/uQbyf8EjE8
प्रतिक्रिया
बेटी ने भी दी प्रतिक्रिया
एक तस्वीर में बिग बी का सिर कैमरे और फिल्म प्रोडक्शन मशीनों से भरा पड़ा है।
उनके इस पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'मुझे इससे प्यार हो गया'।
अभिनेत्री इला अरुण ने लिखा, 'वाह सर! शानदार लग रहे हैं।'
उधर एक यूजर लिखते हैं, 'लेकिन AI ने ऐसा अनुमान क्यों लगाया कि आप कैमरे के पीछे रहे हैं। ऐसा तो नहीं कि भविष्य में आप कैमरे के पीछे रहकर निर्देशन करते दिखें?'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
AI दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तकनीकों में से एक है। यह दो शब्दों आर्टिफिशियल और इंटेलिजेंस से मिलकर बनी है। इसका मतलब है मानव निर्मित सोच शक्ति। इसकी सहायता से ऐसा सिस्टम तैयार किया जा सकता है, जो मानव बुद्धिमत्ता यानी इंटेलिजेंस के बराबर होगा।
सफरनामा
अमिताभ ने दीं एक से बढ़कर एक सफल फिल्में
हिंदी सिने जगत के सबसे चमचमाते सितारों में शीर्ष पर मौजूद अमिताभ सालों से भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं।
अपने लंबे करियर में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं। उनके कभी न भूल पाने डायलॉग, शानदार किरदार, कमाल के डांसिंग स्टेप्स और अनदेखे लुक हर बार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
अमिताभ ने 'जंजीर', 'दीवार', 'अमर अकबर एंथॉनी', 'शोले' और 'अग्निपथ' जैसी कई सफल और यादगार फिल्मों में काम किया है।
आगामी फिल्में
अमिताभ की ये फिल्में हैं लाइन में
अमिताभ अब जल्द ही नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास भी शामिल हैं।
इसके अलावा अभिनेता की झोली में निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'सेक्शन 84' भी है। 'बटरफ्लाय' और 'द उमेश क्रॉनिकल्स' भी उनके खाते से जुड़ी हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी अमिताभ अहम भूमिका निभा सकते हैं।