
अमिताभ-जया की 'मिली' समेत हुआ इन फिल्मों के रीमेक का ऐलान, जल्द शुरू होगा जादुई सफर
क्या है खबर?
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बीते कई सालों से फिल्मों के रीमेक बनते चले आ रहे हैं। हांलाकि, इनमें फ्लॉप होने का खतरा काफी ज्यादा होता है, वहीं कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिनके रीमेक भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुए हैं।
अब 1 नहीं, बल्कि 3 फिल्मों के रीमेक बनने जा रहे हैं। हाल ही में निर्माता समीर राज सिप्पी ने यह ऐलान किया है। इस फेहरिस्त में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की हिट फिल्म 'मिली' भी शामिल है।
ऐलान
'बावर्ची' और 'कोशिश' का भी बनेगा रीमेक
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने टि्वटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'सदाबहार फिल्में 'मिली', 'कोशिश' और 'बावर्ची' का आधिकारिक रीमेक बनने जा रहा। अनुश्री मेहता, अबीर सेनगुप्ता और समीर राज सिप्पी मिलकर इन 3 प्रतिष्ठित फिल्मों का निर्माण करेंगे।'
इन फिल्मों के निर्देशक और कलाकारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
बता दें कि समीर दिग्गज फिल्मकार एनसी सिप्पी के पोते हैं, जिन्होंने इन तीनों सुपरहिट फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाला था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
OFFICIAL REMAKE OF TIMELESS CLASSICS ‘MILI’, ‘KOSHISH’ & ‘BAWARCHI’ ANNOUNCED… In a major development, #AnushreeMehta and #AbirSengupta [of Jaadugar Films] and #SameerRajSippy [of SRS Productions] will jointly produce the *official remake* of three iconic films: #Mili [1975],… pic.twitter.com/DDo75nvX9C
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2023
सफलता
'मिली' के लिए जया को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मिला था नामांकन
सबसे पहले बात करते हैं 1975 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मिली' की, जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। इसमें अमिताभ और जया की जोड़ी बनी थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था।
इसमें अभिनेता अशोक कुमार ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। जया को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था।
1976 में ज्योति नाम से इस फिल्म का तेलुगु रीमेक बनाया गया था।
आगाज
'बावर्ची' और 'कोशिश' कब हुई थीं रिलीज?
'बावर्ची' का निर्देशन भी ऋषिकेश ने किया था। इसमें राजेश खन्ना और जया भादुड़ी मुख्य भूमिका में थे। 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए खन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपने करियर का दूसरा BFJA पुरस्कार मिला था।
दूसरी तरफ फिल्म 'कोशिश' के निर्देशक गुलजार थे। इसमें संजीव कुमार और जया भादुड़ी की जोड़ी बनी थी।
फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के 2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे।
तमिल में भी इसका रीमेक बनाया गया था।
फिल्में
बॉलीवुड की इन पुरानी फिल्मों के भी बन चुके हैं रीमेक
80 के दशक में जितेंद्र और श्रीदेवी के साथ बनाई गई 'हिम्मतवाला' का रीमेक भी बन चुका है, जिसमें अजय देवगन और तमन्ना भाटिया थे।
'कर्ज' दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के रीमेक में हिमेश रेशमिया नजर आए थे।
70 के दशक की फिल्म 'जंजीर' ने अमिताभ को बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाया था। इस फिल्म के हिंदी रीमेक से राम चरण ने बॉलीवुड में कदम रखा था।