अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, साझा किया खूबसूरत वीडियो
क्या है खबर?
देश आज यानी 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
इस वक्त हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है और अपने-अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अनूठी पहल की है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
बिग बी ने इसका एक वीडियो भी साझा किया है, जो आपका दिल छू लेगा। इसके साथ उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
वीडियो
वीडियो में क्या है खास?
अमिताभ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान 'जन गण मन' पर प्रस्तुति करते हुए देखा जा सकता है।
सामने आए वीडियो में सभी बच्चे सांकेतिक भाषा (साइन लैंग्वेज) में राष्ट्रगान गा रहे हैं।
बिग बी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।'
सोशल मीडिया पर हर कोई इस खास पहल के लिए अभिताभ की जमकर तारीफ कर रहा है।