LOADING...
अमिताभ बच्चन को बेटे अभिषेक बच्चन पर हुआ गर्व, तारीफ करते हुए लिखा- पिता का गर्व
अमिताभ बच्चन को बेटे अभिषेक बच्चन पर हुआ गर्व (तस्वीर: एक्स/@SrBachchan)

अमिताभ बच्चन को बेटे अभिषेक बच्चन पर हुआ गर्व, तारीफ करते हुए लिखा- पिता का गर्व

Mar 07, 2025
05:34 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिषेक बच्चन अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा ने संभाली है। इसमें अभिषेक एक बेटी के पिता का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक के साथ इनायत वर्मा नजर आएंगी। हाल ही में 'बी हैप्पी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों को खूब प्यार मिला। अब अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक की तारीफ की और फिल्म के ट्रेलर को भी खूब सराहा।

ट्विटर पोस्ट

अमिताभ को पसंद आया 'बी हैप्पी' का ट्रेलर

पोस्ट

अमिताभ ने लुटाया अभिषेक पर प्यार

अमिताभ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'अभिषेक एक पिता का गर्व, कितनी आसानी से एक किरदार से दूसरे किरदार में बदल जाते हो। बधाई हो बधाई, स्नेह।' अमिताभ ने 'बी हैप्पी' का ट्रेलर देखने के बाद लिखा, 'कितनी प्यारी कहानी है और कितने अद्भुत ढंग से अभिषेक आपने एक फिल्म से दूसरी फिल्म में किरदार को परिभाषित किया है। आशीर्वाद और प्यार।' 'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट