अमिताभ बच्चन ने मुंबई खरीदे तीन नए ऑफिस, लगभग 60 करोड़ रुपये है कीमत
क्या है खबर?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई में एक नहीं, बल्कि 3 नए ऑफिस खरीदे हैं। अभिनेता के ये ऑफिस अंधेरी के वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं।
इन यूनिट की संख्या 2,701, 2,801 और 2,901 बताई जा रही है। 8,429 वर्ग फुट में फैले इन ऑफिस में 3 कार पार्किंग की जगह भी शामिल हैं।
अमिताभ ने 20 जून, 2024 को पंजीकृत सौदे के लिए 3.57 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।
रिपोर्ट
जानिए इसकी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों ऑफिस की कीमत 59.58 करोड़ रुपये है।
अमिताभ ने पिछले साल भी इसी इमारत में एक ऑफिस खरीदा था, जिसकी कीमत 29 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ की संपत्ति लगभग 3,190 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
अमिताभ के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसका नाम 'जलसा' है, जिसकी कीमत 112 करोड़ रुपये से अधिक है।
फिल्में
'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ जल्द फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है।