अमिताभ बच्चन ने तोड़ी नंगे पैर प्रशंसकों से मिलने की अपनी परंपरा, खुद बताई वजह
क्या है खबर?
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं। अभिनेता की एक झलक पाने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ती है।
35 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही इस परंपरा को 'रविवार दर्शन' के नाम से जाना जाता है, जिसमें अभिनेता नंगे पैर प्रशंसकों से मिलने पहुंचते हैं।
हालांकि, इस बार अभिनेता ने जूते पहनकर अपनी इस परंपरा को तोड़ दिया है।
अब अभिनेता ने इसकी वजह बताई है।
विस्तार
इसलिए नंगे पैर प्रशंसकों से मिलते हैं अभिनेता
अमिताभ ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखकर अपनी इस परंपरा के बारे में सबको बताया था।
उनका कहना था कि वह प्रशंसकों से नंगे पैर इसलिए मिलते हैं क्योंकि वह इस मुलाकात को एक आध्यात्मिक अनुभव मानते हैं।
उन्होंने लिखा था, 'लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि नंगे पैर प्रशंसकों से मिलने कौन जाता है? मैं उनसे कहता हूं कि मैं जाता हूं। इससे आपको कुछ दिक्कत है? आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं? मेरे शुभचिंतक मेरा मंदिर हैं।'
विस्तार
पैरों में छाले होने की वजह से तोड़ी परंपरा
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'आज एक बड़ा अंतर है, जूते.. जूते पहने हुए हैं क्योंकि कल पूरे दिन नंगे पैर शूटिंग करने से पैरों में छाले हो गए हैं। पहले भी इसी तरह की घटना ने शरीर को लंबे समय तक निष्क्रिय कर दिया था, इसलिए अब सावधानी बरती जा रही है।'
इसके आगे अभिनेता ने लिखा, 'मंदिर अभी भी वैसा ही है और अगली बार इसका सम्मान रखा जाएगा और नंगे पैर ही मुलाकात होगी।'
विस्तार
जलसा के गेट के बाहर रखा जाता है पानी
अभिनेता ने बताया कि जलसा के गेट के दोनों तरफ प्रशंसकों के लिए नींबू डालकर पीने का पानी रखा जाता है।
इसके साथ साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए पेपर के ग्लास भी रखे जाते हैं।
अभिनेता ने बारिश में जसला के बाहर आए बच्चों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'रविवार को भगवान के रूप बच्चे भी आए, लेकिन उन्हें पता भी नहीं है कि उन्हें इस अग्नि परीक्षा का सामना क्यों करना पड़ा है।'
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिनेता
अमिताभ आखिरी बार बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा और अनुपम खेर के साथ 'ऊंचाई' में नजर आए थे। अब वह प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ 'प्रोजेक्ट के' का हिस्सा हैं।
इसके अलावा वह रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित 'सेक्शन 84' में भी नजर आएंगे।
इस कोर्ट रूम ड्रामा में उनके साथ डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में होंगे। इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है।