फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन
देश में कोरोना वायरस की लहर भले कम हो गई हो, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। वर्तमान में भी आए दिन हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में फैंस को जानकारी दी है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करा लें।' फिर से अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने पर कई फैंस अपनी हैरानी भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कृपया अपना ख्याल रखें और जल्दी ठीक हो जाएं।'
यहां देखिए अमिताभ का पोस्ट
जुलाई, 2020 में कोरोना की चपेट में आए थे अमिताभ
बता दें कि यह दूसरी बार है, जब अमिताभ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले जुलाई, 2020 में वह इस वायरस की चपेट में आए थे। उस वक्त उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन भी संक्रमित हो गई थीं। एक साथ परिवार के सभी लोगों के संक्रमित होने के कारण फैंस की चिंताएं बढ़ गई थीं। हालांकि, उपचार के बाद सभी जल्दी ही स्वस्थ हो गए थे।
क्या अमिताभ के संक्रमित होने से 'KBC 14' पर पड़ेगा असर?
अमिताभ वर्तमान में लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को होस्ट कर रहे हैं। इसका प्रसारण सोनी चैनल पर होता है। अब सवाल उठता है कि क्या अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने के कारण 'KBC 14' पर इसका असर पड़ेगा? इस शो की शूटिंग प्रभावित हो सकती है। 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 13 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं।
ये हैं अमिताभ की आने वाली फिल्में
अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक में वह नजर आएंगे। 'कृष 4', 'प्रोजेक्ट K' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्में उनके खाते से जुड़ी हैं। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आएगी। उन्हें राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका में नजर आएंगे।
भारत में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस संक्रमण के कारण 36 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,43,68,195 हो गई है। सक्रिय मामले 96,442 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड के टीकों की 2,10,58,83,682 खुराकें दी जा चुकी हैं।