इस दिन शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रसारण, देखिए प्रोमो
'कौन बनेगा करोड़पति' ने जाने कितनों की किस्मत का पिटारा खोला होगा। इस शो ने कइयों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। काफी समय से दर्शक 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का इंतजार कर रहे हैं। बाकी सीजन की तरह इस सीजन को भी मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। अब मेकर्स ने एक प्रोमो जारी करते हुए शो के प्रसारण की तारीख घोषित कर दी है। इसका प्रसारण 7 अगस्त से शुरू होने वाला है।
सोनी टीवी ने शेयर की जानकारी
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो से रूबरू होने के बाद दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसमें अमिताभ काफी गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत करते दिखे हैं। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'रविवार, 7 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया अध्याय। होगा आजादी के गर्व का महापर्व।'
यहां देखिए शो का प्रोमो
पहले एपिसोड में नजर आएंगे आमिर खान
प्रोमो में दिग्गज अभिनेता आमिर खान की झलक भी दिखी है। वह शो के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वह इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शो में शिरकत करेंगे। भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम भी शो में नजर आएंगी। इसके अलावा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।
जानिए क्या-क्या बदले शो के नियम
'KBC 14' में कई बदलाव भी किए गए हैं। सोनी टीवी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'इस साल KBC में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा 7.5 करोड़ रुपये का और जुड़ेगा 75 लाख रुपये का एक नया पड़ाव। KBC 2022 जल्द आ रहा है।' पिछले सीजन में जैकपॉट की प्राइज मनी सात करोड़ रुपये थी। अब गलत जवाब देने पर प्रतिभागियों को कम-से-कम 75 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि मात्र 3.5 लाख रुपये थी।
कब हुई थी 'KBC' की शुरुआत?
हर साल लाखों लोग 'KBC' का हिस्सा बन अपनी किस्मत आजमाते हैं। शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 12 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होता है। उम्मीद है कि इसके नए सीजन को भी खूब वाहवाही मिलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्मों के अलावा अमिताभ एक होस्ट के रूप में भी हिट रहे हैं। उनकी दमदार आवाज 'KBC' की पहचान रही है। वह टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी मेजबान की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने शो के तीसरे सीजन को होस्ट किया था।