आमिर ने क्यों बनाई सोशल मीडिया से दूरी? खुद कही ये बात
आमिर खान ने हाल ही में कहा था कि वह अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों से नहीं जुड़ेंगे। उनके यह पोस्ट करने की देर थी कि ये खबर बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की अटकलें लगाने लगे। बात का बतंगड़ बनता देख अब आमिर ने खुद सोशल मीडिया छोड़ने की असली वजह बता दी है। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म से दूर होने का निर्णय क्यों लिया, आइए जानते हैं।
आप अपनी थ्योरिज मत लगाइए- आमिर
आमिर अपने दोस्त अमीन आजी की फिल्म 'कोई जाने ना' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इसी बीच मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्होंने सोशल मीडिया क्यों छोड़ा? इस पर आमिर ने कहा, "आप अपनी थ्योरीज मत लगाइए। मैं तो अपनी धुनकी में रहता हूं।" आमिर ने कहा, "सोशल मीडिया पर मैं हूं कहां? मुझे लगा कि वैसे भी कौन सा मैं कुछ पोस्ट करता ही हूं। अलविदा जैसा कुछ नहीं है। मैं इधर ही हूं। कहीं नहीं जा रहा हूं।"
अब तो आपको खुश होना चाहिए- आमिर
आमिर ने आगे कहा, "हम इससे पहले भी तो बातचीत करते थे ना और बल्कि अब इसमें आपका रोल ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि अब मैं मीडिया के जरिए ही अपने दर्शकों से बात कर पाऊंगा। ऐसे में आपको तो खुश होना चाहिए। मुझे आप पर पूरा भरोसा है।" यह सच है कि आमिर सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव नजर आते हैं। तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से चिट-चैट करते नहीं दिखते।
यहां देखिए आमिर ने क्या कहा
आमिर ने खुद किया था सोशल मीडिया से दूर होने का ऐलान
आमिर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा था, 'दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतने प्यार और इतनी गर्मजोशी के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है।' उन्होंने लिखा, 'ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट होगा। मैं इस पर वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं तो मैंने इससे दूर होने का फैसला किया है। एकेपी (आमिर खान प्रोडक्शन) ने अपना ऑफिशल हैंडल बनाया है। भविष्य में मेरी फिल्मों से जुड़े अपडेट आपको उसी पर मिलेंगे।'
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के पोस्ट प्रोडक्शन में जुटे हैं आमिर
आमिर को हाल ही में 'हर फन मौला' गाने में एली अवराम के साथ देखा गया है। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान भी हैं। आमिर ने इस फिल्म की रिलीज तक अपना फोन बंद रखने का फैसला किया है। फोन बंद करने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि इसके चक्कर में सेट पर उनका काम प्रभावित न हो।