'इंडियन आइडल': अमित सना ने 19 साल बाद बताया अपनी हार का कारण, लगाए ये आरोप
सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। यह लोकप्रिय शो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इसके जरिए अब तक देश को कई बेहतरीन गायक मिल चुके हैं। अब यह शो एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, शो के पहले सीजन के रनरअप रहे अमित सना ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि वह शो जीतने से चूक कैसे गए।
चैनल की साजिश के कारण हारे अमित?
सिद्धार्थ कनन से अमित ने कहा, "आखिरी दिन से 2 दिन पहले मेरी वोटिंग लाइनें बंद हो गईं। ये अपने आप बंद नहीं होती हैं। मैंने यह बात आज तक नहीं कही, लेकिन लोगों को यह जानना बहुत जरूरी है।" उन्होंने कहा, "मेरे परिवारवालों ने बताया कि वे मुझे वोट नहीं कर पा रहे हैं। उसे (अभिजीत सावंत) को वोट कर पा रहे हैं। मैं तभी समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है। मुझे हराने की यह सोची-समझी साजिश थी।"
शो के जजों पर कही ये बात
इसके अलावा अमित ने शो के जजों को लेकर कहा कि ऑफ या ऑन कैमरा दो अलग-अलग व्यक्तित्व होते हैं। कुछ चीजे उन्हें कैमरों के सामने करनी पड़ती हैं, लेकिन स्टूडियो में वो सिर्फ और सिर्फ म्यूजिक कम्पोजर होते हैं और उनका रवैया अलग होता है। उन्होंने साफ कहा कि जैसा वे रिएलिटी शो में दिखाते हैं वैसा स्टूडियो में नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनकी जीत को लेकर राजनीति भी हुई और ऐसा उन्होंने कई लोगों से सुना है।
राहुल वैद्य की भी खोली पोल
अमित ने गायक राहुल वैद्य पर भी बात की, जो पहले सीजन के दूसरे रनरअप थे। उन्होंने कहा, "शो के दौरान मेरे राहुल के साथ साथ झगड़े हुए। वह मुझे डराते-धमकाते थे और मुझे उकसाने वाली बातें कहते थे।" उन्होंने कहा, "राहुल किसी और से पहले अपने बारे में सोचते हैं और उन्होंने शो के दौरान क्रू के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। जहां तक मैं समझता हूं, उन्हें धौंस दिखाना पसंद है। राजनीतिक क्षेत्र में उनके बहुत अच्छे संबंध हैं।"
अभिजीत के विजेता बनने से नाराज थी जनता
'इंडियन आइडल' का पहला सीजन साल 2004 में आया था। अमित शो के सबसे चर्चित गायक थे। लोगों को उम्मीद थी कि वो ही शो के विजेता बनेंगे। पहले सीजन के जज फराह खान और सोनू निगम थे। बाद में इसमें अनु मलिक भी शामिल हुए। अमित पहले रनरअप बने और अभिजीत को विजेता घोषित किया गया, जिससे हर कोई हैरान था। लोगों ने जजों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और अमित को अभिजीत से अच्छा सिंगर बताया
क्या अनु मलिक की वजह से किया हार का सामना?
दर्शकों ने दावा किया था कि अमित साफतौर पर विजेता थे, लेकिन अनु ने उन्हें जीतने नहीं दिया। हालांकि बाद में, अमित ने अनु के संगीत निर्देशन में 2-3 फिल्मों में गाने गाए। वह अपने म्यूजिक एल्बम भी लेकर आते रहे, लेकिन 2007 के बाद वह म्यूजिक इंडस्ट्री से गायब हो गए। 2012 में उन्होंने शादी की और फिर संगीत जगत में वापसी की, लेकिन 2014 के बाद अमित पूरी तरह से गायब हो गए।
न्यूजबाइट्स प्लस
'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन के विजेता संदीप आर्या थे। अब तक प्रशांत तमांग, सौरभी देबबर्मा, श्रीराम चंद्र, विपुल मेहता, अंजना पद्मनाभन, अनन्या स्त्रीतम नंदा, एलवी रेवंत, सलमान अली, सनी हिंदुस्तानी, पवनदीप राजन, ऋषि सिंह और एलवी रेवनाथ यह शो जीत चुके हैं।