अमित साध को कर दिया गया टीवी से बैन, खुद किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता अमिता साध इंडस्ट्री में आज अपने दम पर पहचान हासिल कर चुके हैं। उन्हें कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। हालांकि, अमित अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2002 में टीवी सीरियल 'क्यों होता है प्यार' से की थी। छोटे पर्दे पर एक लंबा सफर तय करने के बाद उन्होंने फिल्म 'फूंक 2' से बॉलीवुड का रुख कर लिया। लेकिन अमित का कहना है कि उन्हें बैन किए जाने की वजह से वह बॉलीवुड गए।
लोग एक दूसरे से कहते थे इसे काम मत दो: अमित साध
हाल ही में अमित ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने टीवी को नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें ही बैन कर दिया गया है। अमित से कहा, "मैंने छोटे पर्दे को कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने मुझे बैन कर दिया है। वहां के लोग एक दूसरे को फोन करके कहते हैं कि इसे काम मत देना। फिर मैंने भी सोचा कि ठीक हैं तुम काम नहीं दे रहे तो मैं फिल्मों में चला जाऊंगा।"
अच्छे लोगों ने बदल दी जिंदगी
अमित ने आगे बताया कि एक दिन एक बड़े निर्माता ने उन्हें कॉल किया और कहा कि उनके बारे में बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है। अमित ने किसी से लड़ने की बजाय अपने गुस्से को काम पर लगा दिया। इसके बाद वह कुछ अच्छे लोगों से मिले और उनकी जिंदगी बदल गई। अमित का कहना है, "पैसा बेशक आपका भाग्य नहीं बदल सकता, लेकिन अच्छे लोगों से मिलने के बाद कुछ बदलाव जरूर आते हैं।"
'काय पो छे' से मिली पहचान
अमित को 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो छे' से पहचान मिलनी शुरु हुई। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव के साथ नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें सुल्तान, सुपर 30, अकीरा जैसी फिल्मों में भी देखा चुका है।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अमित साध
इन दिनों अमित हाल ही में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन के साथ अपनी वेबसीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके कबीर सावंत के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उन्हें जल्द ही फिल्म 'यारा' में देखा जाने वाला है। उनकी यह फिल्म Zee5 पर 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'अवरोध: द सीज वीथिन' और 'शकुंतला देवी' में भी दिखेंगे।