अनंत अंबानी की दुल्हनिया बनेंगी राधिका मर्चेंट, बचपन का प्यार या परिवार ने मिलाया साथ?
जुलाई, 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने वाली है। उनके प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं, जिनमें कई बॉलीवुड सितारे और देशभर की कई दिग्गज हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। 1 से 3 मार्च के बीच शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। अनंत 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। एक नजर उनकी रिश्ते पर।
बचपन की दोस्ती?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। कॉलेज तक भी इनकी दोस्ती बरकरार रही। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि 2022 में उनके रोके के दौरान परिवार ने ही ये कहा था कि अनंत-राधिका के बीच पिछले कुछ सालों से ही जान-पहचान बढ़ी। अब ये मुलाकात बचपन की थी या कुछ साल पहले की, लेकिन इनके बीच का तालमेल देख तो यही लगता रहा कि उनकी दोस्ती बड़ी पुरानी है।
2018 में पहली बार सामने आई थी दोनों की साथ में तस्वीर
2018 में अनंत और राधिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तब लोगों को पता चला कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अनंत ने राधिका के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया। उन्होंने कहा, "राधिका मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं।" दरअसल, मोटापे की वजह से अनंत ने कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना किया और इस मुश्किल समय में राधिका एक मजबूत स्तम्भ की तरह उनके साथ खड़ी रहीं।
...जब रिश्ते को लेकर तेज हुईं अटकलें
2018 में जब अनंत की बहन ईशा अंबानी ने बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की तो राधिका को पहली बार अंबानी परिवार संग देखा गया था। वह इटली के लेक कोमो में ईशा की सगाई में अनंत के साथ शामिल हुई थीं। इसके बाद 2019 में अनंत के बड़े भाई आकाश अंबानी की शादी में भी राधिका ने खूब सुर्खियां बटोरीं। समारोह में वह बेहद खूबसूरत पारंपरिक अवतार में नजर आई थीं और उन्होंने सबका ध्यान खींच लिया था।
2022 में अंबानी परिवार ने किया अरंगेत्रम समारोह का आयोजन
2022 में मुकेश और नीता ने जियो वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था। अंबानी परिवार ने ये सेरेमनी अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका के लिए रखी थी। इस सेरेमनी में राधिका के 'अरंगेत्रम' के लिए सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एकत्र हुए थे। जनवरी, 2023 में अनंत और राधिका की गोल धना और चुनरी की रस्म के बाद सगाई हुई थी। इस मौके पर एक भव्य समारोह रखा गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
दरअसल, राधिका एक क्लासिकल डांसर हैं, जिसकी वह काफी समय से शिक्षा ले रही थीं। राधिका पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करने जा रही थीं और अरंगेत्रम सेरेमनी एक डांसर के क्लासिकल डांस का प्रशिक्षण पूरा करने और मंच पर कदम रखने पर होती है।
जामनगर में क्यों हो रहे शादी के कार्यक्रम?
अनंत और उनकी होने वाली दुल्हन राधिका जामनगर में 3 दिन की प्री-वेडिंग पार्टी कर रहे हैं। अपने एक इंटरव्यू में अनंत ने खुलासा किया था कि उन्होंने जामनगर को ही क्यों चुना? उन्होंने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा था कि जामनगर उनकी दादी की जन्मभूमि है और इसी जामनगर की धरती पर उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना व्यवसाय शुरू किया था। ऐसे में यह जगह उनके लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है।
कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका?
राधिका देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के CEO और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई। उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की। राधिका ने 8 साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली।