Page Loader
अभिषेक बच्चन का दुनिया की मोह-माया से ऊब गया मन? लिखा- अब लापता होना चाहता हूं
अभिषेक बच्चन का पोस्ट वायरल

अभिषेक बच्चन का दुनिया की मोह-माया से ऊब गया मन? लिखा- अब लापता होना चाहता हूं

Jun 18, 2025
08:08 pm

क्या है खबर?

अभिषेक बच्चन को पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया था। आने वाले दिनों में वह 'किंग' और 'राजा शिवाजी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसी बीच अभिषेक का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके प्रशंसक चिंतित हो गए हैं। अभिषेक ने पोस्ट में लिखा है कि वह अब लापता होना चाहते हैं। इसे देख प्रशंसक उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या है।

पोस्ट

अभिषेक ने किया ये पोस्ट

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में लिखा, 'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं। भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त अपने लिए चाहता हूं।' उनके इस पोस्ट पर प्रशंसकों की नजरें टिक गई हैं। जहां ट्रोलर्स अभिषेक की खिंचाई कर रहे हैं, वहीं प्रशंसकों को उनकी चिंता सता रही है। कुछ उनका हाल पूछ रहे हैं तो कुछ सुझाव दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

अभिषेक बच्चन का पोस्ट

प्रतिक्रिया

लोग जमकर दे रहे प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, ' कुछ टाइम , बीवी और बच्चों के साथ घूमों सर, अच्छा महसूस करेंगे।' दूसरे ने लिखा, 'क्या आप ठीक है सर?' एक ने लिखा, 'हुआ क्या है सर? विपासना ट्राय करो आप।' एक लिखते हैं, 'वाह! एक नंबर।' उधर ट्रोल करने वालों में से एक कमेंट है, 'बॉलीवुड से तो आप कब के लापता हो चुके थे।' एक ने लिखा, 'हां इतनी फ्लॉप के बाद लापता तो होना ही पड़ता है।'

चर्चा

बीते साल खूब चर्चा में रहा अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता

बीते साल खबरें आई थीं कि अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते में दरार आ गई है। कई लोग तो दोनों के तलाक को लेकर दावा कर रहे थे और अब अभिषेक के इस पोस्ट के बाद एक बार फिर यही कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इससे परे सच ये है कि अभिषेक और ऐश्वर्या आज भी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।

आगामी फिल्म

शाहरुख से दो-दो हाथ करते दिखेंगे अभिषेक

एक ओर जहां अभिषेक की 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में लगी हुई है, वहीं शाहरुख खान के साथ आ रही उनकी फिल्म 'किंग' भी खबरों में छाई हुई है। किंग' के निर्माताओं ने अभिषेक के लुक पर पूरा ध्यान दिया है। फिल्म में वह विलेन बने हैं। इस रोल के लिए उन्होंने अपना वजन भी घटाया है। उनका ये अवतार दर्शकों को चौंका देगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।