अमेरिकी हॉरर फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस 2' 8 अक्टूबर को भारत में होगी रिलीज
क्या है खबर?
भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हॉरर फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं। हॉरर शैली की फिल्मों में एक अलग प्रकार का रोमांच और उत्साह देखने को मिलता है।
ऐसी ही एक सुपरहिट अमेरिकी हॉरर फिल्म है 'ए क्वाइट प्लेस'। 'ए क्वाइट प्लेस' की सफलता को भुनाने के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा भाग 'ए क्वाइट प्लेस 2' को हाल में रिलीज किया है।
अब यह फिल्म 8 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली है।
जानकारी
वायकॉम 18 स्टूडियोज ने बयान जारी करके दी जानकारी
वायकॉम 18 स्टूडियोज ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश अभिनेत्री एमिली ब्लंट अभिनीत 'ए क्वाइट प्लेस 2' 8 अक्टूबर को थिएटर और IMAX पर रिलीज होगी।
इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अमेरिकी कलाकार जॉन क्रॉसिंस्की ने निभाया है। यह फिल्म इसके पहले भाग की दूसरी कड़ी होगी।
किलियन मर्फी, मिलिसेंट सिमंड्स, नोआ जुपे और जिमोन हौंसौ भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
सूचना
28 मई, 2021 को अमेरिका में रिलीज हुई यह फिल्म
'ए क्वाइट प्लेस 2' 28 मई, 2021 को अमेरिका में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
यह 2021 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। माइकल बे, एंड्रयू फोर्म, ब्रैडली फुलर और क्रॉसिंस्की ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
निर्देशक क्रॉसिंस्की ने इस फिल्म के पहले भाग में अपने अभिनय का जौहर भी दिखाया था।
जानकारी
क्रॉसिंस्की ने लिखी फिल्म की पटकथा
क्रॉसिंस्की ने ही ब्रायन वुड्स और स्कॉट बेक के पात्रों के आधार पर फिल्म की पटकथा लिखी है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था।
कहानी
दूसरे भाग की ऐसी है कहानी
फिल्म का पहला भाग 'ए क्वाइट प्लेस' 2018 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन भी क्रॉसिंस्की ने ही किया था। फिल्म में एक परिवार के जिंदगी जीने की जद्दोजहद को फिल्माया गया है।
फिल्म के दूसरे भाग में एमिली अपने बच्चों को उस विचित्र जीव से बचाती हुई नजर आई हैं, जो आवाज सुनकर हमला करता है।
भारत में फिल्म के दूसरे भाग को पैरामाउंट पिक्चर्स के सहयोग से वॉयकॉम 18 रिलीज करेगी।